Select Page

mPokket App से लोन कैसे लें?

mPokket App से लोन कैसे लें?

mPokket App Loan: इस पोस्ट में हम mPokket App के माध्यम से लोन लेने के बारे में जानेंगे। आपको अगर कभी तुरंत पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो इस एप्प की मदद से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इस आर्टिकल में आप लोन लेनें की प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे। 

mPokket App के माध्यम से आप अधिकतम 45,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। यहाँ  से आपको कितनी राशि का लोन मिलेगा यह आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी इनकम, आपका निज निवास का पता इत्यादि पर निर्भर करता है। 

यह लोन लेने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है इसके साथ ही एक बैंक खाता भी होना चाहिए जिसमे लोन के पैसे आयेंगे। 

mPokket App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई करते हैं तो आपका लोन तुरंत आपके बैंक अकाउंट में जाता है।

इस पोस्ट में आप mPokket App से लोन लेनें की प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे की यह यह लोन कितने समय के लिए और किस ब्याज दर पर मिलेगा, और इस पर कौन-कौन से चार्ज लगेंगे?

mPokket App के बारें में जानकारी 

यह एक ऑनलाइन लोन उपलब्ध करवाने वाली एप्प है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति (चाहे salaried हो या स्टूडेंट हो) 45,000 रूपये तक का लोन ले सकता है। इस एप्प से लोन लेना पूरी तरह से ऑनलाइन है और यह लोन तुरंत आपके बैंक अकाउंट में भेज जाता है। 

लोन राशि (Loan Amount)500 रुपये से 45,000 रुपये
ब्याज दर (Interest Rate)0% से 4% प्रति माह तक
लोन अवधि (Loan Period)61 दिन से 120 दिन
दस्तावेंज  (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट  

mPokket App पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन 0% से 4% प्रति माह तक

mPokket App Loan : फीस और अन्य शुल्क 

प्रोसेसिंग और लोन मैनेजमेंट फीस50 रुपये से 200 रुपये (+ 18% GST) के बीच होती है। इसका निश्चित अमाउंट कितना होगा यह आपके लोन अमाउंट पर निर्भर होता है। 

उदाहरण

लोन अमाउंट ₹2,000
लोन का समय 3 महीने 
ब्याज दर 24% प्रति वर्ष
ब्याज बनेगा ₹120
प्रोसेसिंग और लोन मैनेजमेंट फीस200 रुपये + 36 रुपये (GST) = 236 रूपये 
बैंक में लोन की राशि आएगी ₹1764
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा ₹2120

mPokket App से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें

इस एप्प से लोन लेने के लिए कोई भी निश्चित योग्यता शर्ते नहीं है सिर्फ आपको एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। यह एप्प स्टूडेंट से लेकर वेतनभोगी तक को लोन उपलब्ध करवाता है। 

आवश्यक दस्तावेज

mPokket में एक बहुत ही सरल और तेज़ सत्यापन प्रक्रिया है और इसे भारत में सबसे अच्छे ऑनलाइन लोन ऐप (पर्सनल लोन एप्स) में से एक माना जाता है। तत्काल पर्सनल लोन का लाभ उठाने के लिए, निम्नलिखित दस्तावेज जमा करें

  • स्टूडेंट के लिए कॉलेज आईडी कार्ड
  • सलारिएड के लिए पिछले 3 महीने बैंक स्टेटमेंट, वेतन पर्ची
  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।
  • पैन कार्ड

mPokket App से Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

इस एप से लोन के आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है;

Step 1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से mPokket App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।

Step 2: आप जैसे ही app को खोलेंगे वैसे ही आपसे कुछ परमिशन मांगी जायेगी जिनको आप allow कर देंगे। 

Step 2: इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा है।

Step 3: जिसके बाद दोस्तों आपको अपना Current status को चुनना होगा यानि आप क्या करते हैं. इसमें आपको तीन विकल्प दिए जाते हैं;

  • I am a Student
  • I am Salaried Employee
  • I am self employed

इन तीनो में से आप किसी एक को चुनकर continue पर क्लिक कर देंगे। 

Step 4: जिसके बाद next step में आपसे पूछा जायेगा की आपकी जो भी इनकम होती है वह Cash में होती है या बैंक में आते है। इसको सेलेक्ट करके आप continue पर क्लिक कर देंगे। 

Step 5: जिसके बाद आपसे referral code माँगा जायेगा, जिसके बाद आप अप्लाई पर क्लिक कर देंगे। 

Step 6: इस पेज पर आपको कम्युनिकेशन के लिए भाषा को चुनना होगा, तो जो भी आपकी भाषा हो आप उसको चुन सकते हैं।

Step 7: अगले पेज पर आपको आपको चार स्टेप्स को पूर्ण करना होगा जो हैं;

  • KYC Verification
  • Basic Information
  • Employemnt Information
  • Selfie Video

Step 8: सबसे पहले आप KYC को पूर्ण करेंगे। इसके लिए आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर भरेंगे जिसके बाद आपके आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसको भरने के पश्चात ही आपकी KYC पूर्ण हो जायेगी।

Step 9: अगले पेज पर आपको अपनी से सम्बंधित सामान्य जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि।

Step 10: जिसके बाद आपको अपनी employment से सम्बंधित जानकारी भरनी होगी और यदि आप student हैं तो आपको अपने कॉलेज या स्कूल की जानकारी भरनी होगी।

Step 11: इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी को अपलोड करना होगा।

Step 12: जिसके बाद आपसे SMS की परमिशन मांगी जायेंगी, जिसको आप allow कर देंगे। 

Step 13: अगले पेज पर आपके स्वीकृत लोन का अमाउंट आ जायेगा। मतलब अधिकतम लोन की राशि जो आप ले सकते हैं। 

Step 14: जिसके बाद आप लोन को अप्लाई कर पायेंगे, अप्लाई करने के लिए आप लोन का अमाउंट, समय को चुनेंगे जिसके बाद यहाँ पर लोन से सम्बंधित सभी जानकरी आ जायेगी जैसे लोन पर लगने वाले चार्जेज, ब्याज इत्यादि। 

Step 15: जिसके बाद आपको अपना बैंक खाता को जोड़ना होगा जिसमे आप लोन का अमाउंट लेना चाहते हैं।

Step 16: इसके बाद आपके सामने लोन का एग्रीमेंट आ जायेगा, जी पर आपको OTP के माध्यम से अपनी सहमती देनी होगी। 

Step 17: OTP वेरीफाई करने के कुछ मिनट बाद ही लोन का पैसा आपके बैंक खाते में आ जायेगा। 

इस एप से लोन लेनें के फायदे

mPokket Application से लोन लेनें के निम्नलिखित फायदे हैं;  

  1. इस एप से लोन लेना 100% ऑनलाइन है। 
  2. यहाँ से हर उम्र के आवेदक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं फिर चाहें आप नौकरीपैसा वाले व्यक्ति हो ,अपना धंधा करने वाले या फिर आप student ही क्यूँ न हो।
  3. लोन लेनें की सभी प्रक्रिया आप अपने मोबाइल पर आसानी से पूरी कर सकते हैं. 
  4. आपको इसमे लोन लेने के लिए कोई भी क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती है।
  5. आपका लोन तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाता है।
  6. इस लोन को चुकाने के लिए आप अपने अनुसार समय को चुन सकते हैं और EMI की माध्यम से वापिस कर सकते हैं। 

ऋण का उपयोग कहाँ-कहाँ पर कर सकते हैं?

जब हम बैंक से कोई लोन लेते हैं तब उसमे यह शर्त रहती  है की आप जिस उद्देश्य के लिए यह ऋण ले रहें हैं आप इस ऋण की राशि का उपयोग सिर्फ उसी उद्देश्य के लिए करेंगे। जैसे होम लोन का उपयोग सिर्फ घर बनाने या खरीदने के लिए ही कर सकते हैं। 

लेकिन दोस्तों पर्सनल लोन में इस प्रकार की कोई भी शर्त नहीं रहती। आप पर्सनल लोन का उपयोग अपनी मर्जी के अनुसार कहीं भी कर सकते हैं। इस ऋण से आप कहीं भी घुमने जा सकते हैं, खरीददारी कर सकते हैं, मतलब जो आपकी मर्जी वह सब आप इन रुपयों से कर सकते हैं। 

पर्सनल लोन का उपयोग कभी भी फिजूलखर्ची के लिए नहीं करना चाहिए। क्यूंकि पर्सनल लोन पर वाकी सभी ऋण से ज्यादा ब्याज दर रहती है। इसलिए आपको पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए तब आपको सही में रुपयों की जरूरत हो और कहीं और जगह से रुपयों का प्रबंध नहीं हो रहा हो। 

कस्टमर केयर

आपको अगर लोन से सम्बंधित कोई समस्या आती है या कोई प्रश्न हो तो आप इनके कस्टमर केयर से ईमेल के द्वारा समपर्क कर सकते हैं, इसके साथ ही आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। 

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

mPokket App से कितनी राशि का लोन ले सकते हैं?

आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से 45,000 रूपये का पर्सनल लोन ले सकते हैं. आपको कितने रुपयों का लोन मिलेगा यह आपकी योग्यता पर निर्भर करता है. योग्यता से मतलब आपकी आय (Income) और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री से है।

यह लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या होगी?

mPokket App से लोन लेनें पर कौन-कौन से चार्ज लगेंगें?

लोन स्वीकृत होने के बाद बैंक अकाउंट में कितनी राशि आती है?

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter