Select Page

True Balance App से लोन कैसे लें । True Balance App se loan kaise len?

True Balance App से लोन कैसे लें । True Balance App se loan kaise len?

True Balance App Loan: जब हम किसी बैंक से लोन लेते हैं, तब हमें बहुत सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण करना पड़ता है तब जाकर हमें लोन मिलता है। और कभी कभी बैंक की तो कई प्रकारियायें पूर्ण ही नहीं हो पाती है जिससे हमें लोन नहीं मिल पता है या समय पर नहीं मिल पता है। जिससे कई नई परेशानियाँ खड़ी हो जाती हैं। हमारे जीवन में कब पैसो की जरूरत पड़ जाए यह कहाँ भी नहीं जा सकता।

कुछ वर्षो में महंगाई भी बहुत तेजी से बड़ी है, जिससे हमारे पैसे ज्यादा जल्दी खर्च हो जाते हैं। क्यूंकि जिस तेजी से महंगाई बड़ी है उस गति से लोगो की आमदानी नहीं बड़ी है। जिससे लोगो के पैसे जल्दी ख़त्म हो जाते हैं। और ऐसे समय में अगर कोई आपातस्थिति आ जाये तो हमारे पास दूसरों से पैसे मांगने के अलावा कोई भी विकल्प नहीं बचता है। पैसे उधार लेनें के लिए हम सबसे पहले अपने दोस्तों के पास जाते हैं लेकिन जैसी हमारी स्थिति रहती है वैसी ही स्थिति लगभग हमारे दोस्तों की भी रहती हैं इसलिए वहां से भी पैसे नहीं मिल पाते हैं। 

यह पोस्ट ऑनलाइन लोन लेने के बारे में है, अगर आपको कभी पैसो की जरूरत आ जाती है तो आप अपने मोबाइल की मदद से लोन ले सकते हैं। 

आज जिस प्रकार इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है, और सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रहीं जिससे बहुत सारी प्रक्रिया भी ऑनलाइन होती जा रहीं है जिससे इंसानों का जीवन और आसान होता जा रहा है। जसी फाइनेंशियल सर्विसेज भी समय के साथ ऑनलाइन होती जा रही हैं, जो काम करवाने के लिए हमें बैंक की लाइन में घंटो लगना पड़ता था आज वह काम आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अपने मोबाइल पर आसानी से कर सकते हो।

आज लगभग बैंक के भी अधिकार काम हम ऑनलाइन कर सकते हो, जैसे बैंक अकाउंट खोलना, बैलेंस चेक करना, पैसे भेजन इत्यादि। 

पहले हमे लोन लेने के लिए भी सिर्फ बैंक पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब बाज़ार में रिज़र्व बैंक से पंजीकृत NBFC आ गई हैं जो ऑनलाइन लोन लोगो देती हैं। यह अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से लोन देने का कार्य करती हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं रहती। यहाँ से लोन आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड पर मिल जाता है जिसको आप हर महीने किश्तो में चूका सकते हो। 

आज इस पोस्ट में जिस एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में बताने वाला हूँ उस एप्लीकेशन का नाम है True Balance.

True Balance App को आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और इस पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आप इस एप्लीकेशन से आसानी से लोन ले पाओगे। आप इस पोस्ट को पदकर जानेंगी की;

  1. True Balance App से कितने रुपयों का लोन मिल सकता हैं?
  2. यह लोन कितने समय के लिए मिलेगा और इस पर कितनी दर से ब्याज लगेगा।
  3. इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेंजो की जरूरत पड़ेगी।
  4. लोन पर कौन-कौन से चार्ज लगेंगे। 

True Balance App के बारे में जानकारी 

True Balance App एक लोन  देने वाला एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन लोन ले सकता है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर में मुफ्त में उपलब्ध है और इसके 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। यह पर्सनल लोन लेने के लिए एक विश्वास योग्य एप्लीकेशन है।

लोन राशि (Loan Amount)₹1,000 से लेकर ₹1,00,000 तक 
ब्याज दर (Interest Rate)अधिकतम 60% वार्षिक
लोन अवधि (Loan Period)62 दिनों से लेकर 6 महीनों  तक
डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट पिछले 3 महीनो के 

True Balance पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन अधिकतम 60% वार्षिक

True Balance App Loan : फीस और अन्य शुल्क 

लोन प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees)लोन अमाउंट का 6% तक  

उदाहरण

लोन अमाउंट ₹10,000
लोन का समय 3 महीने (90 दिन)
ब्याज दर 2.4% हर महीने 
प्रोसेसिंग फीस की दर 6% लोन अमाउंट का + 18% GST 
ब्याज बनेगा ₹720 
प्रोसेसिंग फीस ₹708
बैंक में लोन की राशि आएगी ₹9,292
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा ₹10,720
हर महीने किश्त बनेगी (EMI)₹3,573.33

True Balance App से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें

True Balance एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

  1. True Balance App से कोई भी भारतीय नागरिक लोन ले सकता है।
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

True Balance App Loan : जरूरी दस्तावेज

True Balance से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक स्टेटमेंट पिछले 3 महीनो के 

True Balance एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

True Balance App से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको;

  • सबसे पहले Google Play Store  से True Balance App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको “Cash Loan” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी KYC को पूरा करना होगा। जो आपके आधार और पैन नंबर से पूरी हो जाएगी।
  • KYC पूरी करने के लिए आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जो आपको इसमे भरना होगा। OTP वेरीफाई होने के बाद आपकी KYC पूरी हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको लोन की राशि को चुनना है। और लोन का समय चुनकर लोन को अप्लाई कर देना है।
  • लोन स्वीकृत होने के बाद असपके द्वारा दिये गए बैंक खाते में आ जायेगा।

True Balance एप्लीकेशन से लोन लेनें के फायदे 

  • True Balance Loan App से लोन लेना 100% ऑनलाइन है आपको कहीं भी किसी ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है।
  • आप लोन की राशि को कभी भी वापिस कर सकते हैं।
  • आपको इसमे लोन लेने के लिए कोई भी क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं रहती है।
  • आपका लोन तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाता है।
  • इस एप से लोन लेने पर आपको लोन प्रोसेसिंग फीस भी कम देनी पड़ती है।

True Balance App से लोन लेने के नुकसान

  • True Balancel App से लोन लेने का सबसे बड़ा नुकसान है कि आपको ब्याज बहुत ज्यादा दर से देना पड़ता है, जो कि ज्यादा से ज्यादा 60% हो सकती है। वैसे पर्सनल लोन पर ब्याज की दर ज्यादा रहती है लेकिन 60% बहुत ही ज्यादा होती है। 
  • इस एप्लीकेशन से लिए गए लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी ज्यादा लगती है जो अधिकतम लोन अमाउंट का 6% तक हो सकती है जो बहुत ज्यादा है। 

कस्टमर केयर

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप True Balance App कस्टमर केयर को [email protected] पर  संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

आपको True Balance App की मदद से 62 दिनों से लेकर 6 महीनों  तक के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है। 

जितना ज्यादा समय हमें लोन चुकाने के लिए मिलेगा हमारे लिए उतना ही सही रहेगा, जिसमे आप अपना लोन आसानी से चुका सकते हैं। True Balance App से आपको लोन चुकाने के लिए एक सही समय मिल जाता है।

जब हम कोई भी लोन लेते हैं तो हमारी कोशिश रहती है कि ब्याज की दर कम से कम रहे लेकिन अक्सर पर्सनल लोन पर ब्याज की दर ज्यादा ही रहती है। आप अगर True Balance लेते हैं तो आपको ब्याज ज्यादा से ज्यादा 60% वार्षिक (यानी 5% मासिक) के हिसाब से देना पड़ेगा।

अगर आपको पैसो की तुरंत जरूरत है तो आप True Balance App से लोन ले सकते हैं। लेकिन आप लोन अगर गैर जरूरी कामों के लिए लेना चाहते हैं तो आपको यह लोन लेने से बचना चाहिए।

जी हाँ, आप अगर एक छात्र हैं तब भी आप True Balance App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्योंकि इसमें कोई भी इनकम और क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं रहती यहां से कोई भी बड़ी आसानी से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

आप अगर True Balance एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको लोन राशि पर प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी जो लोन राशि का लगभग 3% से 6% तक रहती है।

अगर आपने True Balance App से लोन लेकर सही समय पर नही चुकाया या देर से चुकाया तो आपको हर दिन के हिसाब से लोन की राशि या क़िस्त पर अतिरिक्त ब्याज भी देना पड़ेगा जिसकी ब्याज की दर आपको एग्रीमेंट में बताई जागेगी।

आप True Balance App के लोन की राशि का भुगतान निम्न प्रकार से कर सकते हैं:

  • BHIM UPI, Phonepe, Google pay
  • Internet Banking
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter