Select Page

AA Kredit App से लोन कैसे लें? 

AA Kredit App से लोन कैसे लें? 

AA Kredit App Loan: यह पोस्ट ऑनलाइन लोन लेनें के बारे में है। दोस्तों अगर आपको कभी कभी तुरंत पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। मैंने इस पोस्ट में ऑनलाइन लोन लेनें की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई है, जिसका पालन करके आप भी यहाँ से लोन  ले पाएंगे। 

आप एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इन एप्लीकेशन के द्वारा आपको लोन आपकी काबिलियत के अनुसार दिया जाता है। काबिलियत से मेरा मतलब है आपका क्रेडिट स्कोर, आपकी इनकम, आपका निज निवास का पता इत्यादि। 

इस पोस्ट में हम AA Kredit एप्लीकेशन से लोन लेनें के बारे में जानेंगे। इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको लोन लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है यह लोन पूरी तरह से आपको ऑनलाइन ही मिल जायेगा। आपके जो भे डाक्यूमेंट्स लगेंगे वह आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड कर देंगे। 

दोस्तों हमारी दिन प्रतिदिन की जिन्दगी में हमें कब पैसो की जरूरत पड़ जाएँ यह हमें भी पता नहीं रहता। पैसो की जरूरत हमें किसी भी काम के लिए पड़ सकती है, जैसे कोई इमरजेंसी ही आ गई। ऐसे में पैसो का प्रबंध करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। क्यूंकि आज जिस गति से महंगाई बढ़ रही है ऐसे में हम इतनी बचत कर ही नहीं पा रहें है की सभी इमरजेंसी स्तिथि में निपट पायें। 

कोई अगर बड़ी इमरजेंसी आ जाती है तो हमें पैसे दुसरे लोगो से मांगने ही पड़ते है। लेकिन कभी कभी वहां से भी न हो जाता है। इस प्रकार की स्तिथि में आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

लोन तो बैंक से भी मिल जाता है लेकिन बैंक से लोन स्वीकृत होने में बहुत ज्यादा समय लगता है, लेकिन आप जब इस एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई करते हैं तो आपका लोन स्वीकृत तुरंत हो जाता है, और स्वीकृत होने के कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में भी आ जाता है। इसलिए हम कह सकते हैं की यह लोन आपात स्तिथि के लिए बहुत अच्छा है।  

इस पोस्ट में हम यही प्रक्रिया विस्तार पूर्वक जानेंगे जैसे-

  • इस एप  से कितने रुपयों का लोन मिल सकता हैं?
  • यह लोन कितने समय के लिए मिलेगा और किस ब्याज दर पर मिलेगा?
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेंजो की जरूरत पड़ेगी?
  • लोन पर कौन-कौन से चार्ज लगेंगे इत्यादि?

AA Kredit App के बारें में जानकारी 

AA Kredit App पवन फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड नमक NBFC की एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से यह कंपनी ऑनलाइन लोन देने का कार्य करती है। 

लोन राशि (Loan Amount)₹5,000 से लेकर ₹2.50,000 तक 
ब्याज दर (Interest Rate)10% से लेकर 24% वार्षिक
लोन अवधि (Loan Period)91 दिनों से लेकर 360 दिनों तक
दस्तावेंज  (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट  

AA Kredit App पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन 10% से लेकर 24% वार्षिक

AA Kredit App Loan : फीस और अन्य शुल्क 

लोन प्रोसेसिंग फीस2.88% लोन अमाउंट का + 18% GST 

उदाहरण

लोन अमाउंट ₹10,000
लोन का समय 6 महीने (180 दिन)
ब्याज दर 19.96% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस की दर 2.88% लोन अमाउंट का + 18% GST 
ब्याज बनेगा ₹998
प्रोसेसिंग फीस ₹288 + ₹51.84 = ₹339.84
बैंक में लोन की राशि आएगी ₹9,660.16
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा ₹10658.16
हर महीने किश्त बनेगी (EMI)₹1,776.36

AA Kredit APP से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें

  1. आप एक भारतीय नागरिक हों।
  2. आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

AA Kredit Loan App : जरूरी दस्तावेज

AA Kredit एप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 

AA Kredit एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

इस एप से लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको;

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से AA Kredit App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना है।
  3. जिसके बाद आपको अपनी जरूरत के अनुसार अपने लोन की राशि और समय को चुनना है। जिसके बाद आपके लोन की पूरी जानकारी आपके सामने आ जएगी जैसे इस लोन पर ब्याज की दर क्या रहेगी और कितना ब्याज बनेंगा, कितने पैसे आपके बैंक खाते में आयेंगे इत्यादी। 
  4. इसके बाद आप “Request” पर क्लिक करेंगे, जहाँ पर आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फ़ोटो को अपलोड करना पड़ेगा। 
  5. फिर आप अपनी पर्सनल जानकारी भरेंगें जैसे आपका नाम, पता, क्या करते हैं और कितना कमाते हैं इत्यादि। 
  6. यह सभी जानकारी भरकर आप “Submit” पर क्लिक कर देंगें, जिससे आपकी लोन एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगी और एप्लीकेशन अप्रूवल में चली जायेगी। 
  7. जिसके बाद कंपनी के द्वारा आपकी जानकारी को चेक किया जायेगा, और सही पाय जाने पर आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा। 
  8. जिसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट जोड़ेंगे जिससे आपके बैंक खाते में लोन की राशि आ जायेगी। 

इस एप से लोन लेनें के फायदे 

  1. इस एप से लोन लेना 100% ऑनलाइन है। 
  2. लोन की सभी प्रक्रिया आप अपने मोबाइल पर आसानी से पूरी कर लेते हैं। 
  3. आपको इसमे लोन लेने के लिए कोई भी क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं रहती है।
  4. आपका लोन तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाता है।
  5. इस एप से लोन लेने पर आपको लोन प्रोसेसिंग फीस भी कम देनी पड़ती है।
  6. इस लोन को चुकाने के लिए आप अपने अनुसार समय को चुन सकते हैं और EMI की माध्यम से आसानी से वापिस कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: FLEX SALARY APP से लोन कैसे लें?

ऋण का उपयोग कहाँ-कहाँ पर कर सकते हैं?

जब हम बैंक से कोई लोन लेते हैं तब उसमे यह शर्त रहती  है की आप जिस उद्देश्य के लिए यह ऋण ले रहें हैं आप इस ऋण की राशि का उपयोग सिर्फ उसी उद्देश्य के लिए करेंगे। जैसे होम लोन, होम लोन का उपयोग सिर्फ घर बनाने या खरीदने के लिए ही कर सकते हैं। 

लेकिन दोस्तों पर्सनल लोन में इस प्रकार की कोई भी शर्त नहीं रहती। आप पर्सनल लोन का उपयोग अपनी मर्जी के अनुसार कहीं भी कर सकते हैं। इस ऋण से आप कहीं भी घुमने को जा सकते हैं, खरीददारी कर सकते हैं, मतलब जो आपकी मर्जी वह सब आप इन रुपयों से कर सकते हैं। 

दोस्तों पर्सनल लोन का उपयोग कभी भी फिजूलखर्ची के लिए नहीं करना चाहिए। क्यूंकि दोस्तों पर्सनल लोन पर वाकी सभी ऋण से ज्यादा ब्याज दर रहती है। इसलिए आपको पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए तब आपको सही में रुपयों की जरूरत हो और कहीं और जगह से रुपयों का प्रबंध नहीं हो पा रहा हो। 

कस्टमर केयर

अगर आपको लोन लेनें में कोई समस्या आती है या कोई प्रश्न हो तो आप इनके कस्टमर केयर से ईमेल के द्वारा समपर्क कर सकते हैं, ईमेल आईडी है [email protected].

संबंधित प्रश्न (FAQ’S)

इस एप्लीकेशन के माध्यम से 91 दिनों से लेकर 360 दिनों तक तक के लिए पर्सनल लोन मिल जाता है। समय आप अपने अनुसार लोन लेते वक्त चुन सकते हैं।

AA Kredit एप से लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10% से लेकर 24% वार्षिक हो सकती है। ब्याज दर लेने वाले की क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती हैं। यदि लोन लेनें वाले व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है मतलब कंपनी के लिए उसको लोन देना कम जोखिम भरा है तो उसके लिए ब्याज दर कम रहती है, और यदि लोन लेनें वाले व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी नही है तो कंपनी के लिए लोन देना ज्यादा जोखिम भरा होगा इसलिए कंपनी उससे ज्यादा ब्याज लेती है।

यदि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको ब्याज के आलवा प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 3.40% GST सहित रहती है।

जब हमारा लोन स्वीकृत हो जाता है और हमारे बैंक अकाउंट में आ जाता है, तब यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की जितना लोन हमने अप्लाई किया होता है उतना लोन हमारे बैंक खाते में नहीं आता बल्कि प्रोसेसिंग फीस कटके जितना अमाउंट बचता है वह अमाउंट हमारे बैंक अकाउंट में आता है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter