Select Page

Rupee Redee App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Rupee Redee App

Rupee Redee App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Rupee Redee App

Rupee Redee App Loan: आज के समय में लगभग सभी लोग पैसो के लिए परेशान रहते है, हर व्यक्ति पैसे कमाने की दौड़ मे लगा हुआ है क्योंकि आज पैसो के बिना कुछ भी नही हो सकता है। पैसो के बिना आज कोई भी नही रह सकता। आज हमें कुछ भी करने के पहले पैसो के बारे में सोचना पड़ता है कि हमारे पास पर्याप्त पैसे हैं कि नहीं हैं। पैसे हमारे पास रहेंगे तो हम खाना खा पाएंगे, कुछ खरीद पाएंगे, कहीं भी घूम सकते हैं, इस प्रकार हमे हर समय मे पैसो की आवश्यकता पडती है। आपको पता ही है की हम चाहे महीने के कितने भी कमा ले लेकिन कभी ना कभी ऐसा समय जरुर आता है जब हमें पैसो की कमी पड़ जाती है। क्योंकि कोई आपात स्थिति कब आ जायेगी यह हमें भी मालूम नहीं रहता है। और उस समय हमारे पैसे सारे खर्च हो जाते हैं, और फिर पैसों की कमी पड़ जाती है। 

ऐसे समय मे हमे कुछ भी समझ मे नही आ रहा होता की करे तो क्या करें। हम इस वक्त मे सिर्फ यही सोच रहे होते है की कही ना कही से हमे पैसे मिल जाए, कहीं से पैसे उधार मिल जाएं। हमारे दिमाग मे आता है क्यो ना में किसी दोस्त से कुछ समय के लिए पैसे उधार ले लेता हूं या लेती हूं, बाद मे उसको वापिस कर दूँगा। ऐसे में आप अपने दोस्त के पास चले जाते हो और उसको जाकर अपनी समस्या के बारे मे बताते हो, लेकिन आपके दोस्त के पास भी  पैसे नहीं रहते। 

अब इसके बाद आप वहाँ से बहुत ही निराश होकर वापस आ जाते हो अब आपको कुछ भी समझ मे नही आ रहा होता की मे क्या करू कहाँ से पैसे आएगें। आपकी समझ मे कुछ भी नही आ रहा होता है और आप सोचते रहते हो काश कही ना कही से पैसों की थोडी सी मदद मिल जाती तो बहुत ही अच्छा होता। हम अपने रिश्तेदारों से भी मदद मांगते हैं, वहां से हमे मदद मिल भी जाती है, लेकिन कभी ऐसा भी वक्त आता है जब हमें वहां से मदद नहीं मिल पाती है, या समय पर हमें पैसे नहीं मिल पाते हैं।

दोस्तों अब आपके दिमाग मे बस एक ही ख्याल आ रहा होता है कि अब एक ही रास्ता रह गया है वो है बैंक से लोन लिया जाए लेकिन दोस्तो आपको ये तो पता है की बैंक से लोन लेने के बाद आपकी समस्या का हल हो सकता है। लेकिन बैंक से लोन लेना आसान नहीं होता है, बैंक की बहुत सारी कानूनी प्रक्रिया होती हैं जिनको समय पर पूरा करना होता है। बैंक से लोन मिलने में कुछ वक्त भी लगता है और जब सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाता हैं तब जाकर कई दिनों बाद हमारा लोन स्वीकृत होता है। लेकिन दोस्तो आपको भी पता होगा की बैंक की प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करना संभव नहीं होता है। यहां परेशानी तब और बड़ी हो जाती है जब हमें रूपयों की जरूरत किसी आपात स्थिति में रहती है, और पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रहीं हो।  

ऐसे में आपको लोन की जरूरत तुरंत रहती है, और आपको चाहिए की आपको कहीं से तुरंत लोन मिल जाए। इस तरह से आप लोन अब ले सकते हैं। यह लोन लेने की प्रक्रिया आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से कर सकते हैं। आज जिस प्रकार इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है, और सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रहीं जिससे बहुत सारी प्रक्रिया भी इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन होती जा रहीं है जो इंसानों के जीवन को और आसान बनाती जा रहीं हैं। इसी कड़ी में फाइनेंशियल सर्विसेज भी समय के साथ ऑनलाइन होती जा रही हैं, जो काम करवाने के लिए हमें बैंक की लाइन में घंटो लगना पड़ता था आज वह काम आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अपने मोबाइल पर आसानी से कर सकते हो।

आज लगभग बैंक के भी काम आप ऑनलाइन कर सकते हो और आप लोन के लिए अप्लाई भी अपने मोबाइल की मदद से कर सकते हो। आज में आपको एक मोबाइल एप की मदद से पर्सनल लोन लेने के बारे में बताऊंगा, जिसको आप अपने मोबाइल से अप्लाई कर पाएंगे और लोन लें पाएंगे। इस लोन को आप हर महीने किश्तो के रूप में चुका सकते हैं। यह लोन आप पूरी तरह से मोबाइल से ऑनलाइन लें पाएंगे। आपको कोई भी प्रक्रिया ऑफलाइन करने की जरूरत नहीं हैं, न ही आपको कहीं पर जाने की जरूरत है। आपके डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके ऑनलाइन ही अपलोड हो जायेंगे। जिससे आपकी KYC हो जाएगी, जिसके बाद आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा और आपका लोन का पैसा आपके बैंक खाते में आ जायेगा।

आज आप इस पोस्ट में यहीं जानेंगे की आप 

  1. ऑनलाइन लोन अपने मोबाइल की मदद से कैसे लें पाएंगे?
  2. कितने रुपयों का लोन लें सकते हैं? 
  3. कौन कौन दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स ) की जरूरत पड़ेगी? 
  4. लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज (Interest) लगेगा?
  5. यह लोन कौन कौन ले सकता है (योग्यता शर्तें)
  6. लोन को कहाँ कहाँ पर उपयोग कर सकते हैं?
  7. इस लोन  को EMI पर कैसे चुकाना है?

अगर आप ऑनलाइन लोन अपने मोबाइल की मदद से लेने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पड़ते रहें। इस पोस्ट में आपको रूपी रेडी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

रूपी रेड्डी एप्लीकेशन (Rupee Redee App) के बारे में जानकारी 

यह एक लोन एप्लीकेशन है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। Rupee Redee App के साथ FincFriends Private Limited जो एक RBI पंजीकृत NBFC है जुडी है। इस एप्लीकेशन के द्वारा ₹2,000 से लेकर ₹25,000 तक के लोन लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लोन राशि (Loan Amount)₹25,000 तक 
ब्याज दर (Interest Rate)12% से 36% वार्षिक
लोन अवधि (Loan Period)3 महीनों से लेकर 6  महीनों तक 
न्यूनतम आय (Minimum Income)₹15,000 हर महीने 
डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड 

Rupee Redee App पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन 12% से 36% वार्षिक

Rupee Redee App Loan : फीस और अन्य शुल्क 

अप्रूवल फीस (Approval Fees)लोन अमाउंट का 4% GST सहित 
ऑनलाइन सिक्योर फीस (Online Secure Fees)लोन अमाउंट का 6% GST सहित 
अकाउंट मैनेजमेंट फीस (Account Management Fees)हर महीने की किश्त (EMI) का 7% GST सहित 

उदाहरण

लोन अमाउंट ₹10,000
लोन का समय 3 महीने 
अप्रूवल फीस: लोन अमाउंट का 4% GST सहित₹400
ऑनलाइन सिक्योर फीस: लोन अमाउंट का 6% GST सहित ₹600
ब्याज @36%₹514 
अकाउंट मैनेजमेंट फीस: हर महीने की किश्त (EMI) का 7% GST सहित ₹2,100 
खाते में अमाउंट आएगा ₹9,000

पुनः भुगतान कार्यक्रम (Repayment schedule)

पहली किश्त ₹4,333 
दूसरी किश्त ₹4,203
तीसरी किश्त ₹4,077
कुल₹12,614

Rupee Redee Loan के प्रकार 

  • फ्लेक्सी पर्सनल लोन: इस लोन के अंतर्गत Rupee Redee App के माध्यम से ₹2,000 से लेकर ₹25,000 तक के लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यह लोन 3 से 4 महीनो तक के लिए दिया जाता है। इस लोन को अप्लाई करने के लिए सिर्फ पैन कार्ड और एड्रेस की जानकारी की जरूरत पड़ती है। 
  • नौकरी और अपना व्यवसाय करने वालो के लिए लोन (Personal Loan for Self-Employed and Salaries): यह लोन नौकरी या अपना व्यवसाय करने वालो के लिए है। इसके अंतर्गत ₹2,000 से लेकर ₹30,000 तक के लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। यह लोन 3 से 6 महीनो तक के लिए दिया जाता है। इस लोन को अप्लाई करने के लिए भी सिर्फ पैन कार्ड और एड्रेस की जानकारी की जरूरत पड़ती है। 

Rupee Redee App से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें

Rupee Redee से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

  1. Rupee Redee App से कोई भी भारतीय नागरिक लोन  ले सकता है।
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. लोन लेने वाले व्यक्ति की कमाई ₹15,000 होनी चाहिए।

Rupee Redee App Loan: जरूरी दस्तावेज

Rupee Redee से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;

  1. आधार कार्ड 
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति की सेल्फी या फोटो 
  3. पैन कार्ड 
  4. बैंक अकाउंट 

यह भी जाने

MONEY VIEW APP से लोन कैसे लें?

यह एक लोन देने वाली कंपनी है जो मनी व्यू एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन देती है। मनी व्यू एप्लीकेशन ने RBI से पंजीकृत NBFC से पार्टनरशिप की हुई है जिससे इनको अपना बिज़नस करने में आसानी होती है। यह 10 हज़ार रुपयों से लेकर 5 लाख तक का लोन देती है। और पढें

रूपी रेड्डी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको इस एप को Google Play Store से अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
  2. इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर् कर लेना है।
  3. फिर आपको अपना लोन अमाउंट चुनना होगा।
  4. जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी है जैसे आपका नाम, DOB, मासिक आय कितनी है इत्यादि। 
  5. इसके बाद आपको अपनी KYC की जानकारी देनी है, इसमें आपको अपना PAN और आधार नंबर देना है।
  6. जिसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा उस पर एक OTP आएगा जिसको आपको भरना होगा।
  7. फिर आपके सामने आपके आधार की जानकारी आ जायेगी जिसको आपको “Confirm” करना है।
  8. इसके बाद आपको अपनी जानकारी को “Submit” कर देना है। जिसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आपका लोन स्वीकृत किया जाएगा।
  9. और अगर आपका लोन स्वीकृत हो जाता है तो आपसे आपका बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी।
  10. इसके बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जायेगा।

रूपी रेड्डी एप्लीकेशन से लोन लेनें के फायदे 

  1. तेजी से ऋण स्वीकृति और त्वरित संवितरण: Rupee Redee App से जब आप लोन लेते हैं तो वह जल्दी स्वीकृति हो जाता है और आपके बैंक खाते में भी तुरंत आया जाता है। 
  2. सभी उद्देश्यों और जरूरतों के लिए ऋण: यह लोन आप सभी आपातकालीन खर्चों को कवर करने, ऋण को समेकित करने, यात्रा, खरीदारी, बिल भुगतान, स्कूल की फीस और बहुत कुछ सहित सभी प्रकार की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं। 

कस्टमर केयर

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप Rupee Redee App कस्टमर केयर को [email protected] पर  संपर्क कर सकते हैं। 

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

इस एप्लीकेशन के द्वारा जो लोन दिया जाता है, वह कम से कम 62 दिनों तक के लिए और ज्यादा से ज्यादा 120 दिन यानी 4 महीनो तक के लिए दिया जाता है। इस लोन को आप EMI के रूप में आसानी से चुका सकते हैं।

इस एप्लीकेशन जो आप लोन लेते हैं, उस पर आपको 12% से 36% वार्षिक ब्याज देना पड़ेगा।

आप जो भी इस एप्लीकेशन की मदद से लोन लेते हैं उसको आपको बिना बिलम्ब के समय पर चुकाना पड़ता है। ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी रहे और आगे भी आपको लोन मिलता रहे।

आप जो भी यहां से लोन लेते हैं उसको आप इनमे से किसी भी तरीके से चुका सकते हैं:

  • BHIM UPI
  • Debit /Credit card
  • Internet Banking
  • UPI like Google pay, Phone pay, Paytm

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter