Select Page

My Money App से लोन कैसे लें । My Money App se loan kaise len?

My Money App से लोन कैसे लें । My Money App se loan kaise len?

My Money App Loan: आज के समय में मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में हमारी आय लगातार हमारे खर्चो से कम होती जा रही है। जिससे हम ज्यादा वित्तीय समस्या झेल रहें हैं। आज बहुत सारे लोगो के पास तो काम ही नहीं है और जिनके पास काम है वह भी इतना नहीं कमाते हैं कि अपने सभी खर्चे पूर्ण कर सके। बचत करने की तो बात ही बहुत दूर है। किसी महीने ज्यादा खर्च जो जाते हैं तो अगले महीने पैसे कम पड़ जात्ते हैं, ऐसे में हमे कुछ समझ ही नहीं आता कि पैसे कहाँ से लें। और हमे लगता है कि इस महीने कहीं से कोई लोन मिल जाता तो अच्छा होता। लेकिन दोस्तों हम सभी लोग जानते हैं कि बैंक से लोन मिलना तो आसान नहीं है। बैंक के अपने बहुत सारी तौर तरीके रहते हैं जिनको पूरा करने में तो महीनों का समय लग जाता है, लेकिन लोन नहीं मिल पाता है। ऐसे में हमे कोई दूसरा विकल्प नहीं मिलता की पैसे कहाँ से लाएं। इसी को ध्यान में रखकर में आज आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जहाँ से आप ऑनलाइन ही अपने मोबाइल फ़ोन से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

आज जिस प्रकार इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है, और सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रहीं जिससे बहुत सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती जा रहीं है जो इंसानों के जीवन को और आसान बनाती जा रहीं हैं। आज फाइनेंशियल सर्विसेज भी समय के साथ ऑनलाइन होती जा रही हैं, जो काम करवाने के लिए हमें बैंक की लाइन में घंटो लगना पड़ता था आज वह काम आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अपने मोबाइल पर आसानी से कर सकते हो।

आज बैंक के भी काम आप ऑनलाइन कर सकते हो और आप लोन के लिए अप्लाई भी अपने मोबाइल की मदद से कर सकते हो। आज में आपको एक मोबाइल एप की मदद से पर्सनल लोन लेने के बारे में बताऊंगा, जिसको आप अपने मोबाइल से अप्लाई कर पाएंगे और लोन लें पाएंगे। इस लोन को आप हर महीने EMI के रूप में चुका सकते हैं। यह लोन आप पूरी तरह से मोबाइल से ऑनलाइन लें पाएंगे। आपको कोई भी प्रक्रिया ऑफलाइन करने की जरूरत नहीं हैं, न ही आपको कहीं पर जाने की जरूरत है। आपके डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके ऑनलाइन ही अपलोड हो जायेंगे। जिससे आपकी ऑनलाइन ही KYC हो जाएगी, जिसके बाद आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा और आपका लोन का पैसा आपके बैंक खाते में आ जायेगा।

आज आप इस पोस्ट में यहीं जानेंगे की आप 

  • ऑनलाइन लोन अपने मोबाइल की मदद से कैसे लें पाएंगे?
  • कितने रुपयों का पर्सनल लोन लें सकते हैं? 
  • कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी? 
  • इस लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा?
  • यह लोन कौन-कौन ले सकता है?
  • इस लोन को कैसे चुकाना है?

आज में जिस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उस एप्लीकेशन का नाम है My Money Loan App. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर पायेंगे और लोन लें पाएंगे।

माय मनी (My Money) लोन एप्लीकेशन क्या है?

IIFL Finance एक रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) है, जो My Money मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा पर्सनल लोन देती है। इसके माध्यम से अभी तक हज़ारो लोग लोन ले चुके हैं। My Money Loan एप्लीकेशन के माध्यम से यह पूरे भारत मे पर्सनल लोन देती है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपना सिबिल स्कोर भी चेक कर सकते हैं।

लोन राशि (Loan Amount)₹2,000 से लेकर ₹5,00,000 तक 
ब्याज दर (Interest Rate)24% वार्षिक
लोन अवधि (Loan Period)6 महीनों से लेकर 24 महीनों तक 
डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट  

माय मनी पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन 24% वार्षिक

My Money App Loan : फीस और अन्य शुल्क 

लोन प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees)लोन अमाउंट का 2.5% से लेकर 4% तक  

उदाहरण : My Money App Loan

लोन अमाउंट ₹20,000
लोन का समय 6 महीने (180 दिन)
ब्याज दर 24% वार्षिक 
प्रोसेसिंग फीस की दर 2.5% लोन अमाउंट का + 18% GST 
ब्याज बनेगा @24%₹2,400 
प्रोसेसिंग फीस ₹590
बैंक में लोन की राशि आएगी ₹19,410
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा ₹22,400
हर महीने किश्त बनेगी (EMI)₹3,733.33

माय मनी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें

माय मनी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

  1. My Money से कोई भी भारतीय नागरिक लोन ले सकता है।
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  3. व्यक्ति का सिबिल स्कोर 700+ होना चाहिए।

My Money App Loan : जरूरी दस्तावेज

माय मनी से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक अकाउंट 

इसे भी पढ़ें

NAVI से लोन कैसे लें?

नावी एक RBI रजिस्टर्ड NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी) है जो नावी एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन और होम लोन देती है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन और पढ़ें

माय मनी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

My Money App से लोन लेने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है:

  1. आपको सबसे पहले Google Play Store  से My Money Loan App अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी है।
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आई. डी.से इसमें रजिस्टर्ड कर लेना है।
  3. उसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी भरनी है।
  4. इसके बाद आपको कितने रुपयों की लोन चाहिए ये चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
  5. लोन की राशि चुनने के बाद आपको इसमे अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने पड़ेंगे।
  6. इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी इसने भरनी पड़ेगी जिस एकाउंट में आप लोन की राशि चाहते हैं।
  7. इतना होने के बाद आपको एप्लीकेशन को सबमिट करना है जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यू में चली जाएगी।
  8. लोन स्वीकृत होने के बाद आपका लोन आपके खाते में आ जायेगा।

माय मनी एप्लीकेशन से लोन लेनें के फायदे 

  1. तेजी से ऋण स्वीकृति और त्वरित संवितरण: माय मनी एप्लीकेशन से जब आप लोन लेते हैं तो वह जल्दी स्वीकृति हो जाता है और आपके बैंक खाते में भी तुरंत आया जाता है। 
  2. सभी उद्देश्यों और जरूरतों के लिए ऋण: यह लोन आप सभी आपातकालीन खर्चों को कवर करने, ऋण को समेकित करने, यात्रा, खरीदारी, बिल भुगतान, स्कूल की फीस और बहुत कुछ सहित सभी प्रकार की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं। 
  3. कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं: इस एप्लीकेशन से लोन लेनें के लिए आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। सिर्फ आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से आप यह लोन ले सकते हैं। जब आप पहला लोन समय से वापिस कर देते हैं तब आपकी लोन लेने की क्षमता भी बाद जाती है और आप दूसरे समय ज्यादा रूपये का लोन ले पातें हैं। 

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

दोस्तों हमे लोन को चुकाने के लिए जितना ज्यादा समय मिलता है हमारे लिए उतना ही अच्छा रहता है, क्योंकि ऐसे में हमारे ऊपर पैसो का एकदम बोझ नहीं आता और हमारे खर्चे बहुत आसानी से चलते रहते हैं वही अगर हमें लोन चुकाने के लिए अगर ज्यादा समय नहीं मिला तो हमारे महीने में ज्यादा पैसे खर्च होंगे क्योंकि अब ज्यादा रुपये की क़िस्त हमें भरनी पड़ेगी जिससे हमारा वित्तीय बैलेंस गड़बड़ा जाएगा और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

माय मनी एप्लीकेशन के माध्यम से आप जो लोन लेते हैं उसको चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 2 वर्ष तक का समय मिल जाता है जो मैं समझता हूं कि किसी भी लोन को चुकाने के लिए ठीक समय है।

दोस्तो, जब हम कोई लोन लेते हैं तो ब्याज दर जरूर चेक करते हैं क्योंकि अगर ब्याज की दर कम रहेगी तो हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा और हमें कम ब्याज देना पड़ेगा। आप अगर My Money Loan App से लोन लेते हैं तो आपको 24% वार्षिक ब्याज देना पड़ेगा।

माय मनी एप्लीकेशन से लोन वह व्यक्ति ले सकते हैं जिसकी :

  • उम्र 21 वर्ष से ज्यादा हो।
  • सिविल स्कोर 700 से ज्यादा हो।

माय मनी एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको लोन अमाउंट का 2.5% से लेकर 4% तक प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।

My Money App से लोन लेते वक्त आपको अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। इस एप्लिकेशन के द्वारा आपको आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन दिया जाता है।

My Money  एप्लीकेशन से लिये गए लोन को आप आसान किस्तों (EMI) में आसानी से चुका सकते हैं। लोन को चुकाने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प उपलब्ध रहेंगे, जैसे BHIM UPI, PhonePe, Google pay, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट, क्रेडिट कार्ड इत्यादि।

आप जो भी लोन माय मनी एप्लीकेशन से लेते हैं वह लोन स्वीकृत होने के 24 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में आ जाता है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter