Money View App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Money View
Money View Loan App: आज आप इस पोस्ट में इस पोस्ट में मनी व्यू एप्लीकेशन से लोन लेने के बारे में जानेंगे। यह लोन आप पूरी तरह से अपने मोबाइल से ऑनलाइन ले सकते हैं, आपको कुछ भी हार्ड कॉपी में जमा करने की जरूरत नहीं है। दोस्तों, हमारी जिंदगी में ऐसे कई मौके आते हैं तब हमें पैसो की जरूरत रहती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। सही समय पर पैसो का नहीं होना भी हमें दूसरी कई अन्य समस्यायों में डाल देता है या कहे हमारे लिए नई परेशानियां पैदा कर देता है। क्योंकि पैसा हमारी जिंदगी में बहुत महत्व रखता है।
आज अगर हमारे पास पैसा रहता है तो हम वह सब कर सकते हैं जो हम करना चाहते हैं। हम उस जगह जा सकते हैं जहां पर हम जाना चाहते हैं, हम वह खरीद सकते हैं जो हम खरीदना चाहते हैं यानी पैसा है तो सब कुछ है और पैसा नहीं है तो कुछ भी नहीं है। आज इसलिए ही सभी लोग पैसा कमाने के लिए लगे हुए हैं। लेकिन लोग पैसे के लिए कितनी भी मेहनत कर लें, लेकिन वह कभी भी उतना पैसा नहीं कमा पाते हैं जितनी उनको जरूरत पड़ती है।
इसलिए कभी न कभी ऐसे मौके जरूर आते हैं तब पैसों की कमी आ जाती है, या हमारी जिंदगी में कुछ आपातकालीन स्थिति आ जाती है तब हमारे पास पैसे कम पड़ जाते हैं। तब हमारे पास एक ही रास्ता रह जाता है वह है की कहीं से पैसे उधार लिए जाएं, लेकिन आज के समय में पैसे उधार मिलना भी आसान नहीं है।
आप किसी से भी पैसे मांगकर देखें आपके मांगने से पहले ही सामने वाले व्यक्ति के मुंह पर न होगा। क्योंकि पैसा एक तो लोगो के पास पहले ही कम होता है जिसमे उनकी खुद की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रहीं होती हैं, या वह आपको पैसा देना नहीं चाहते हैं। क्योंकि किसी को पैसा देना आसान है लेकिन उससे वापिस मिलना बहुत ही मुश्किल है।
जब हम किसी से पैसा मांगते हैं वह या तो हमारे दोस्त रहते हैं या फिर हमारे रिश्तेदार। लेकिन जब हम पैसे मांगते हैं तो अधिकतर वक्त न ही सुनने को मिलता है। शायद उनके पास भी पैसा नहीं रहता है। लेकिन हमें पैसे तुरंत चाहिए रहते हैं और पैसे नहीं मिल पा रहे होते हैं। ऐसे समय में बैंक से भी लोन मिलना मुश्किल रहता है। क्योंकि एक तो हमें लोन तुरंत चाहिए रहता है और बैंक से मिलने में बहुत ज्यादा समय लगता है।
लेकिन आज जिस प्रकार इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है जिससे बैंक भी अपनी प्रोसेस ऑटोमेटेड करते जा रहें जिससे इनकी प्रक्रिया थोड़ी जरूर तेज हुए है लेकिन यह इतनी भी तेज नही हुए है की सब बहुत जल्दी हो जाए।
इसलिए में आपको इस पोस्ट के माध्यम से तुरंत लोन लेने के बारे में बताने वाला हूँ। यह लोन आप अपने मोबाइल के माध्यम से ले सकते हैं, यह लोन पूरी तरह से आपको ऑनलाइन मिलेगा और स्वीकृत होने के पांच मिनट के अंदर आपके बैंक खाते में आ जायेगा। लोन की प्रक्रिया आप मोबाइल पर ही पूर्ण कर पाएंगे। अगर आप ऑनलाइन लोन लेने के इक्षुक हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ते रहें। आप इसमें विस्तृत में जानेंगे की अपने मोबाइल की मदद से ऑनलाइन लोन कैसे लेना है, कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी और कितने रूपयों का लोन मिल सकता है। यह लोन आप जिस एप्लीकेशन के माध्यम से लेंगे उसका नाम है मनी व्यू एप्लीकेशन.
मनी व्यू एप्लीकेशन (Money View) क्या है?
यह एक लोन देने वाली कंपनी है जो मनी व्यू एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन देती है। मनी व्यू एप्लीकेशन ने RBI से पंजीकृत NBFC से पार्टनरशिप की हुई है जिससे इनको अपना बिज़नस करने में आसानी होती है। यह 10 हज़ार रुपयों से लेकर 5 लाख तक का लोन देती है।
लोन राशि (Loan Amount) | ₹10 हज़ार से ₹20 लाख तक |
ब्याज दर (Interest Rate) | 16% से लेकर 39% वार्षिक |
लोन अवधि (Loan Period) | 3 महीनों से लेकर 5 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) | 2% से लेकर 8% लोन अमाउंट का |
डॉक्यूमेंटेशन (Documentation) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट |
मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दरें
प्रोडक्ट | ब्याज दर |
---|---|
पर्सनल लोन | 16% से लेकर 39% वार्षिक |
Money View Loan: फीस और अन्य शुल्क
प्रोसेसिंग फीस | 2% से लेकर 8% लोन अमाउंट का |
उदाहरण
लोन अमाउंट | ₹50,000 |
लोन का समय | 12 महीने |
ब्याज दर | 24% वार्षिक |
प्रोसेसिंग फीस की दर | 3.5% लोन अमाउंट का + 18% GST |
ब्याज बनेगा | ₹12,000 |
प्रोसेसिंग फीस | ₹1,750 + ₹315 GST = ₹2,065 |
बैंक में लोन की राशि आएगी | ₹47,935 |
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा | ₹62,000 |
हर महीने किश्त बनेगी (EMI) | ₹5,166.66 |
Money View Loan की योग्यता शर्तें
मनी व्यू एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:
- लोन लेने वाला व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- वह नौकरी करता हो या उसका कोई व्यवसाय होना चाहिए। (मतलब व्यक्ति के पास कोई कमाई का जरिया होना चाहिए)
- इनकम/सैलरी व्यक्ति के बैंक खाते में आनी चाहिए।
- व्यक्ति का सिबिल स्कोर 600+ होना चाहिए।
Money View Loan: जरूरी दस्तावेज
मनी व्यू एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
मनी व्यू एप्लीकेशन के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप Navi Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Money View App को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको इसमे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर्ड करना है।
- जिसके बाद आपको लोन की राशि बताई जाएगी की कितने अमाउंट का लोन आपको स्वीकृत हो सकता है।
- फिर आप “Apply for loan” पर क्लिक करेंगे। जहां पर आपको अपनी अतिरिक्त जानकारी भरनी है जैसे आपका अभी का पता और स्थाई पते की जानकारी।
- जिसके बाद आप जहां काम करते हैं उसकी जानकारी देंगे।
- उसके बाद आपको अपनी KYC करनी है जो आप अपने आधार नंबर से करेंगे और अपने मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करेंगे।
- जिसके बाद आपको अपने PAN Card और फ़ोटो को अपलोड करना पड़ेगा।
- इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी को भरेंगे।
- जिसके बाद आपका अकाउंट नंबर वेरिफाई होगा, जिसमे Money View Loan App की तरफ से 1 रुपया भेजा जाएगा।
- उसके बाद आपके सामने लोन की पूरी जानकारी आ जायेगी।
- जिसके बाद आपको एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है, जिससे आपकी एप्लीकेशन रिव्यू में चली जायेगी।
- इसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की मदद से EMI को “Auto Debit Enable” करना पड़ेगा।
- फिर आपको अपना “Address” भरना है।
- नेक्स्ट पेज पर आपको दो “Reference Mobile Number” भरना है।
- जिसके बाद आपके सामने लोन एग्रीमेंटआ जायेगा जिसमे सभी जानकारी होगी जिसकी आप अच्छी तरह से जांच कर लेंगे।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक और OTP आएगा, जिससे आपका लोन एग्रीमेंट “Sign” हो जायेगा।
- जिसके बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
मनी व्यू एप्लीकेशन से लोन लेने के क्या-क्या फायदे हैं?
- इस एप्लीकेशन ने रिज़र्व बैंक से पंजीकृत NBFC से पार्टनरशिप की हुई है।
- मनी व्यू एप्लीकेशन के पूरे भारत में 1 करोड़ से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक हैं जो इसे एक विश्वसनीय एप्लीकेशन बनाता है।
- आपके लोन की स्वीकृति 100% डिजिटल ही हो जाती है।
- इसमें आपको पर्सनल लोन ₹10 हज़ार से लेकर ₹5 लाख तक मिल जाता है।
- आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं रहती।
- कम दस्तावेजो (Documents) की जरूरत पड़ती है।
- लोन ऑनलाइन स्वीकृत हो जाता है।
मनी व्यू एप्लीकेशन कस्टमर केयर
पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप मनी व्यू एप्लीकेशन कस्टमर केयर को loans@moneyview.in पर संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न (FAQ’s)
इस एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
लोन को वापिस करने के लिए मिलने वाला समय बहुत महत्वपूर्ण रहता हैं क्योंकि लोन की ईएमआई इसी समय पर निर्भर करती है। अगर लोन का समय ज्यादा रहता है तो ईएमआई कम रहती है वही समय अगर कम तो ईएमआई का अमाउंट ज्यादा हो जाता है जिसको चुकाने के लिए हमें ज्यादा पैसा हर महीने बचाना पड़ता है जो कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है।
आप अगर मनी व्यू एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको 3 महीनों से लेकर 5 साल तक का वक्त मिल जाता है। जिससे आपको अपने लोन की ईएमआई भरने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है और आपके ऊपर ईएमआई का बोझ नहीं आता है।
मनी व्यू एप्लीकेशन के लोन पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगता है?
दोस्तों, जब हम कोई से भी लोन कहीं से भी लेते हैं तो सबसे पहले हमारी नज़र लोन पर लगने वाले ब्याज पर रहती है। क्योंकि हम चाहते हैं कि लोन पर कम से कम ब्याज लगे। क्योंकि अधिकतर पर्सनल लोन पर ब्याज दरें ज्यादा ही रहती हैं।
अगर बात की करें मनी व्यू एप्लीकेशन की तो यहां पर आपको 16% से लेकर 39% ब्याज देना पड़ सकता है।
मनी व्यू एप्लीकेशन से लोन लेने पर कौन कौन से चार्जेज देने पड़ते हैं?
आप अगर मनी व्यू एप्लीकेशन से लोन लेते हैं, तो आपको लोन प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी। यह फीस लोन अमाउंट का 2% से लेकर 8% तक रहती है।
लिए गए लोन को वापिस किस तरह से करेंगे ?
आप जो भी इस एप्लीकेशन की मदद से लोन लेते हैं उसको आपको बिना बिलम्ब के समय पर चुकाना पड़ता है। ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी रहे और आगे भी आपको लोन मिलता रहे। आप जो भी यहां से लोन लेते हैं उसको आप BHIM UPI, Debit /Credit card, Internet Banking, या UPI जैसे Google pay, Phone pay, Paytm इत्यादि के माध्यम से चुका सकते हैं।
इस एप्लीकेशन से लोन के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है?
मनी व्यू एप्लीकेशन से वह हर वह व्यक्ति अप्लाई कर सकता है, जो एक भारतीय नागरिक हो और उसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच हो। एवं उसके पास कमाई का कोई जरिया हो यानि या तो वह कहीं नौकरी कर रहा हो या वह अपना प्राइवेट कुछ काम करता हो, मतलब कुछ पैसे कमाता हो जिससे वह अपनी लोन की ईएमआई भर सके। और उसकी इनकम उसके बैंक खाते में आनी चहिए जिससे जांच करके उसकी इनकम का वेरिफिकेशन किया जा सके। लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल क्रेडिट स्कोर 600+ जरूर होना चाहिए।
मनी व्यू एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो हमारे बैंक अकाउंट में कितना पैसा आता है?
जब हम किसी एप्लीकेशन की मदद से ऑनलाइन लोन लेते हैं तो जितने रूपयों का लोन ले रहें हैं उतना रुपए हमारे बैंक एकाउंट में नहीं आता है बल्कि कुछ चार्जेस कट के बैंक खाते में आता है। इसको आप ऊपर उदाहरण में देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन के लोन में चार्जेस ज्यादा से 8% लोन राशि का हो सकते हैं। जो आपको लोन को लेते वक्त दर्शाए जायेंगे।