Select Page

KreditBee App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The KreditBee App

KreditBee App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The KreditBee App

KreditBee loan: दोस्तो, हमारी जिंदगी में ऐसे कई मौके आते हैं जब हमें तुरंत पैसो की जरूरत पड़ जाती है लेकिन उस वक्त हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। ऐसे समय में हमे रुपये दूसरों से पैसे मांगने पड़ते हैं। लेकिन कभी-कभी वहाँ से भी पैसे नहीं मिल पाते हैं। तब हमारे सामने बहुत बड़ी परेशानी आ जाती है कि पैसो का बंदोबस्त कैसे किया जाए। ऐसे में हम अपनी घर की कुछ सम्पतियों को बेचने के बारे में सोचते हैं लेकिन ऐसा करना भी आसान नहीं रहता, क्योंकि इतने जल्दी हमे ख़रीददार नही मिलता है और अगर ख़रीददार मिल भी जाये तो हमे सही कीमत नहीं मिल पाती। 

दोस्तों अगर हम अपने रिश्तोंदारों या दोस्तों से पैसे उधार ले सकते हैं लेकिन कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब वहां से भी हमारी मदद नहीं हो पाती है। क्यूंकि कभी उनके पास भी पैसे नहीं होते हैं। ऐसे वक्त में आप दोस्तों लोन ले सकते हैं। मैं यहाँ पर बैंक से लोन लेने के बारे में नहीं कह रहा हूँ क्यूंकि दोस्तों हम सभी जानते हैं की बैंक से लोम लेना आसान नहीं रहता है। बैंक की कई प्रक्रिया रहती हैं जिनको हमें पूरा करना पड़ता है तब जाकर लोन कहीं जाकर स्वीकृत हो पाता है। इन सारी प्रक्रिया में बहुत सारा समय लगता है।

इससे अच्छा है की आप अपने मोबाइल की मदद से ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करें। ऑनलाइन लोन रिज़र्व बैंक से पंजीकृत NBFC के द्वारा प्रदान किया जाता हैं। इस लोन को लेनें के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं रहती, इसकी पूरी प्रक्रिया आप मोबाइल पर ही कर सकते हैं। 

इस पोस्ट में यही पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूँ जिसका पालन करके आप ऑनलाइन लोन आसानी से ले सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने से शुरू होती है जिसको आप गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

आज में जिस एप्लीकेशन से लोन लेनें के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है Kreditbee Loan App. 

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की;

  • ऑनलाइन लोन मोबाइल की मदद से कैसे लें पाएंगे?
  • कितने रुपयों का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
  • कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?
  • इस लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा?
  • यह लोन कौन-कौन ले सकता है 
  • लोन को वापिस कैसे कर सकते हैं?

क्रेडिट बी (KreditBee Loan) के बारे में जानकारी 

यह एक लोन एप्लीकेशन है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से ऑनलाइन ले सकते हैं एवं अपने लोन को आसान EMI पर चुका सकते हैं।

लोन राशि (Loan Amount)₹1,000 से लेकर ₹4,00,000 तक 
ब्याज दर (Interest Rate)29.95% वार्षिक
लोन अवधि (Loan Period)3 महीनों से लेकर 24 महीनों तक 
डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड 

क्रेडिट बी पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन 29.95% वार्षिक

KreditBee Loan App: फीस और अन्य शुल्क 

प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 3% से लेकर 7% GST सहित 
नए ग्राहकों के लिए ऑनबोर्डिंग फीस ₹20 से लेकर ₹350 के बीच में 

उदाहरण

लोन अमाउंट ₹50,000
लोन का समय 12 महीने 
ब्याज दर 20% वार्षिक 
प्रोसेसिंग फीस की दर 2.5% लोन अमाउंट का + 18% GST 
नए ग्राहकों के लिए ऑनबोर्डिंग फीस₹200 + 18% GST
ब्याज बनेगा ₹10,000
प्रोसेसिंग फीस ₹1250 + ₹225 = ₹1475
नए ग्राहकों के लिए ऑनबोर्डिंग फीस₹200 + ₹36 = ₹236
बैंक में लोन की राशि आएगी ₹48,239
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा ₹60,000
हर महीने किश्त बनेगी (EMI)₹5,000

क्रेडिट बी से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें

क्रेडिट बी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

  1. क्रेडिट बी से कोई भी भारतीय नागरिक लोन ले सकता है।
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  3. व्यक्ति के पास कमाई का कोई जरिया होना चाहिए। 

KreditBee Loan App: जरूरी दस्तावेज

क्रेडिट बी से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक अकाउंट 

क्रेडिट बी एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

क्रेडिट बी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्पलीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाऊनलोड कर लेना है। जिसके बाद आपको

  1. अपने गूगल या फेसबुक एकाउंट से इसमे लॉगिन कर लेना है।
  2. इसके बाद आपको इसमे पूछी गईं परमिशन को approved करना है।
  3. यह हो जाने के बाद आपसे एक नया एकाउंट बनाने को कहा जायेगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के द्वारा verify किया जाएगा।
  4. इसके बाद आपको “Get instant approval” पर क्लिक करना है।
  5. जिसके बाद आपको अपना First नाम और Last नाम अपने PAN कार्ड के हिसाब से भरना है। और फिर “Next” पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आप अपनी जन्म तिथि (D.O.B.) लिखेंगे और अपना Gender चुनेगे। उसके बाद आप “Next” पर क्लिक करेंगे।
  7. जिसके बाद आप अपना पिन कोड और एम्प्लॉयमेंट प्रकार (Employment Type) चुनेगे (Salaried ओर Self employed)
  8. इसके नीचे आप अपनी महीने की इनकम डालेंगे और ‘I Agree’ पर क्लिक करके “Next” पर क्लिक करेंगे।
  9. इसके बाद आपसे आपका PAN कार्ड नंबर भरना है और कन्फर्म करके “Next” पर क्लिक करना है।
  10. उसके बाद आपके सामने आपकी सभी जानकारी आ जायेगी।
  11. आप यह जानकारी चेक करेंगे और “Submit” पर क्लिक करेंगे।
  12. उसके बाद आपकी दी गई जानकारी के आधार पर यह चेक किया जाएगा कि आप कितने लोन के लिए eligible हैं।
  13. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा कि आप कौन- कौन से लोन के लिए eligible हैं।
  14. इसमे जब आप लोन लेते हैं और समय पर भरते जाते हैं तो आपकी लोन की लिमिट बढ़ती जाती है।
  15. लोन लेने के लिए आप “Get now” पर क्लिक करेंगे।
  16. और अपनी सुविधा के अनुसार लोन ले लेंगे।
  17. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर लोन से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी कि आप कितना लोन कितने समय के लिए ले रहे है, लोन के चार्जेज, ब्याज कितना है और आपके बैंक खाते में कितना अमाउंट आएगा।
  18. इसके बाद आप “continue” पर क्लिक करेंगे।
  19. जिसके बाद आप “view repayment schedule” पर क्लिक करके अपने लोन की EMI का schedule देख सकते हैं कि आपको अपनी लोन की EMI कब चुकानी है।
  20. फिर आपको “OK” पर क्लिक करना है।
  21. इसके बाद आपको ‘purpose of the loan” चुनने को कहा जायेगा यानी आप लोन किस उद्देश्य के लिए ले रहे हैं।
  22. उसके बाद आपको एक बैंक एकाउंट जोड़ने पड़ेगा जिसमे आप लोन की राशि को जमा करना चाहते हैं।
  23. उसके बाद आप Confirm पर क्लिक करके “continue to sign loan agreement” पर क्लिक करेंगे।
  24. जिसके बाद आपके सामने एग्रीमेंट आ जायेगा जिसके बाद आपको “Request OTP to sign” पर क्लिक करना है।
  25. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, फिर आप “Submit” पर क्लिक कीजिए।
  26. इसके बाद आपको Face verification करना पड़ेगा और एक सेल्फ़ी लेनी पड़ेगी। उसके बाद आप “Proceed” पर क्लिक कीजिए।
  27. उसके बाद approved होने के बाद आपकी लोन राशि आपके दिए गए बैंक खाते में आ जायेगी।

इसे भी पढ़ें: MONEY VIEW APP से लोन कैसे लें?

यह एक लोन देने वाली कंपनी है जो मनी व्यू एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन देती है। मनी व्यू एप्लीकेशन ने RBI से पंजीकृत NBFC से पार्टनरशिप की हुई है जिससे इनको अपना बिज़नस करने में आसानी होती है। यह 10 हज़ार रुपयों से लेकर 5 लाख तक का लोन देती है। और पढ़ें

लोन जो क्रेडिट बी एप्लीकेशन के द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं

निम्नलिखित लोन क्रेडिट बी एप्लीकेशन के द्वारा दिए जाते हैं;

  1. फ्लेक्सी पर्सनल लोन: फ्लेक्सी पर्सनल लोन क्रेडिट बी एप्लीकेशन के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें 3 से 10 महीनो के लिए 1 रूपये से लेकर 50 हज़ार रूपये तक का लोन दिया जाता है। इस लोन को अप्लाई करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरत रहती है।
  2. पर्सनल लोन सैलरी क्लास के लिए: यह लोन सिर्फ उन लोगो के लिए है जो नौकरी करते हैं। क्रेडिट बी एप्लीकेशन से 10 हज़ार से लेकर 4 लाख रुपयों तक का लोन 3 महीनो से लेकर 24 महीनो तक के लिए यहाँ से ले सकते हैं। इस लोन को लेनें के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और सैलरी स्लिप्स की जरूरत पड़ेगी। 
  3. स्वनियोजित के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan for Self-Employed): यह लोन उनके के लिए है जो स्वनियोजित हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से 10 हज़ार से लेकर 1,50,000 तक का लोन 3 से 12 महीनो के लिए यहाँ से ले सकते हैं। यह लोन अप्लाई करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत रहेगी। 
  4. खरीददारी को EMI में बदलें: इसमें आप अपनी खरीददारी को EMI में बदल सकते हैं। 

क्रेडिट बी एप्लीकेशन से ही लोन क्यूँ लें?

यह भारत का सबसे भरोसेमंद पर्सनल लोन एप्लीकेशन हैं। इसके साथ ही इसके निम्नलिखित फायदे हैं:

  1. यहाँ से लोन लेना 100% ऑनलाइन हैं, आपको कहीं पर भी खुद नहीं जाना पड़ता है, आप लोन की पूरी प्रक्रिया अपने मोबाइल पर ही कर सकते है।
  2. यहाँ से आप ₹4 लाख रुपये तक का लोन बहुत आसानी से ले सकते हैं।
  3. आप आसान किस्तों (EMI) में अपना लोन वापिस चुका सकते हैं।
  4. KYC प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन है आपको कहीं पर भी अपने डाक्यूमेंट्स जमा करने नहीं जाना पड़ता है।
  5. KreditBee Loan App के 10M से ज्यादा एप्लीकेशन डाउनलोड हैं और 2M से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक हैं।
  6. डाक्यूमेंट्स कम से कम हैं।
  7. फ्लेक्सिबल लोन अवधि है।
  8. साथ ही इसमे आप अपनी एलिजिबिलिटी बहुत जल्दी ऑनलाइन ही चेक कर सकते है।

क्रेडिट बी एप्लीकेशन कस्टमर केयर

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप क्रेडिट बी एप्लीकेशन के कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते हैं। 

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

लोन में ब्याज बहुत मायने रखता है। ब्याज जितना कम रहें लेने वाले के लिए उतना ही अच्छा रहता है। अगर हम बात करें क्रेडिट बी एप्लीकेशन की तो यहाँ से लिए गए लोन पर आपको 29.95% वार्षिक (2.49% हर महीने) ब्याज देना पड़ेगा।

क्रेडिट बी एप्लीकेशन से आप 3 महीनों से लेकर 24 महीनों  तक के लिए लोन ले सकते हैं।

जी हाँ, आप अपने द्वारा लिए गए लोन मि EMI को समय से पहले ही भर सकते हैं, और अपने लोन को समय के पहले ही खत्म कर सकते हैं।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter