Branch App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Branch App
Branch App Loan: दोस्तो आप जानते ही हैं की आज महंगाई हमारे देश में सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में आज घर के खर्चे चलाना आम नागरिक के लिए बहुत कठिन होता जा रहा है। जिससे हमारा जीवन और तनाव पूर्ण होता जा रहा है हमे अपने दिन के खर्चे पूरे करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे माहौल में जिसके पास नौकरी है तो थोड़ा ठीक ही है लेकिन दोस्तो हम सभी को मालूम है ज्यादातर लोगों के पास तो नौकरी है ही नहीं है यहां तक की अधिकतर लोगों के पास तो काम ही नहीं है। ऐसे में आज के महगाई के समय में सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हीं को आती है।
हमारी जिंदगी में हमे लगभग हर वक्त पैसे की जरूरत पड़ती रहती है क्योंकि आज हम जिस समय में रह रहे है उसमे पैसे के बिना कुछ भी नहीं होता है। लेकिन हफ्ते में ऐसे कई बार मौके आते हैं की हमारे पैसे खत्म हो जाते हैं। या यह कहें की हमारी कमाई हमारे खर्चे को पूर्ण नहीं कर पाती है। क्योंकि आज जिस प्रकार मंहगाई बड़ रही है इस अनुपात में हमारी इनकम नहीं बढ़ रही है। जब हमारे पास पैसे खत्म हो जाते हैं या कम पड़ जाते हैं तब हमे दूसरो से पैसे मांगने पड़ते हैं लेकिन कई बार वहां से भी न सुनने को मिलती है। क्योंकि महंगाई का असर सभी के ऊपर पड़ रहा है। जिससे उनके पास भी पैसे खत्म हो जाते हैं।
जब हमें पैसो की जरूरत रहती है तब कहीं से बंदोवस्त भी मुश्किल रहता है। पैसो की परेशानी लगभग हर इंसान की जिन्दगी में रहती है। अगर हम बैंक से लोन लेनें के बारे में सोचते हैं तब भी ये मुमकिन नहीं हो पता है। जैसा आपको पता ही है बैंक से लोन मंजूर होने में महीनो का समय लग जाता है और ऊपर से हमे बैंक में कुछ गिरवी भी रखना पड़ता है। तब जाकर बैंक से हमें लोन मिल पता है। फिर यह भी रहता है की इस लोन का उपयोग आप अपनी मर्जी के अनुसार नहीं कर सकते जैसे अगर बैंक से होम लोन लिया है तो आप उस लोन का उपयोग सिर्फ घर बनाने या खरीदने के लिए ही कर सकते है। जो कई बार हमारे लिय सही नहीं रहता है।
वही पर जब कोई इमरजेंसी आ जाती है तब हमें पैसे सिर्फ दूसरों से ही मांगने पड़ते हैं। जिसमे कई बार बहुत मुश्किल आ जाती है, क्यूंकि हमें कई बार पैसे मिल नहीं पाते ।
अगर कभी आपके जीवन में भी इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है जहां पर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो आज में आपको एक मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप ऐसे समय में पर्सनल लोन ले सकते हैं और जब आपके पास पैसे आ जाएं तब आप इस लोन को अपने मोबाइल की मदद से आसानी से चुका भी सकते हैं। यह लोन 100% ऑनलाइन है, और इसको लेने के लिए आपको कहीं भी अपने डॉक्युमेंट्स को फिजिकली जमा करने की जरुरत नहीं है। अगर आप इस लोन के बारे में विस्तृत में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ते रहें या आप ऊपर दिए वीडियो को भी देख सकते हैं जिसमे मैंने लाइव इस लोन को अप्लाई करके बताया है।
आज आप इस पोस्ट में जानेगी कि:
- आप इस एप्लीकेशन की मदद से कितने रूपयों का लोन ले सकते हैं?
- यह लोन आपको कितने समय के लिए मिलेगा?
- इस लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा?
- लोन को कौन कौन ले सकता है?
- इस लोन को लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?
- और इस लोन को किस तरह वापिस करना है?
सबसे पहले हम इस एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं जिससे आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे।
ब्रांच एप्लीकेशन (Branch App) क्या है?
Branch Loan App एक पर्सनल लोन देनी वाली एप्लीकेशन है जो व्यक्ति की योग्यता के अनुसार ऑनलाइन लोन देती है। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। यह RBI रजिस्टर्ड भी है जिससे इसकी विश्वसनीयता और बढ़ जाती है। इसके गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
लोन राशि (Loan Amount) | ₹750 से लेकर ₹50,000 तक |
ब्याज दर (Interest Rate) | 24% से लेकर 36% वार्षिक |
लोन अवधि (Loan Period) | 62 दिनों से लेकर 6 महीनों तक |
दस्तावेंज (Documentation) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट |
ब्रांच (Branch) पर्सनल लोन की ब्याज दरें
प्रोडक्ट | ब्याज दर |
पर्सनल लोन | 24% से लेकर 36% वार्षिक |
Branch App Loan : फीस और अन्य शुल्क
लोन प्रोसेसिंग फीस | लोन अमाउंट का 2% से लेकर 8% तक |
उदाहरण
लोन अमाउंट | ₹15,000 |
लोन का समय | 6 महीने (180 दिन) |
ब्याज दर | 3.2% प्रति माह |
प्रोसेसिंग फीस की दर | 7.3% लोन अमाउंट का + 18% GST |
ब्याज बनेगा | ₹2,880 |
प्रोसेसिंग फीस | ₹1,099 + ₹197.82 = ₹1296.82 |
बैंक में लोन की राशि आएगी | ₹13,703.18 |
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा | ₹17,880 |
हर महीने किश्त बनेगी (EMI) | ₹2,980 |
ब्रांच एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें
ब्रांच एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:
- ब्रांच एप्लीकेशन से लोन लेनें के लिए व्यक्ति को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
Branch App Loan : जरूरी दस्तावेज
ब्रांच एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
ब्रांच एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Google Play Store से अपने मोबाइल में Branch App को इंस्टॉल्ड करना है।
- फिर आपको इसमे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है।
- इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसको आप अच्छी तरह से पड़ कर “allow” पर क्लिक करेंगे।
- जिसके बाद आपसे आपकी आई.डी. (पहचान पत्र) को चुनने को कहा जायेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड या वोटर आई. डी. में से किसी एक को चुनना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और सेल्फी को अपलोड करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पता, पैन कार्ड नंबर इत्यादि। जिसके बाद आप “Continue” पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपसे आपके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जाएगी जिसमे आप अपना लोन का अमाउंट लेना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको लोन का अमाउंट चुनना पड़ेगा की आप कितने अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं।
- जिसके बाद आप जितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं वह समय आपको चुनना पड़ेगा। जिसके अनुसार आपके सामने लोन की जानकारी आ जाएगी जिसमे कितनी प्रोसेसिंग फीस लगेगी, ब्याज कितना लगेगा और आपके बैंक अकाउंट में कितने रुपए आयेंगे इन सब की जानकारी रहेगी।
- जिसके बाद आपके बैंक खाते में आपके लोन का अमाउंट आ जायेगा।
इसे भी पढ़ें: STASHFIN APP से लोन कैसे लें?
Branch App से लोन लेने से कौन-कौन से फायदे हैं।
आप अगर ब्रांच एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तब आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं:
- सबसे बड़ा फायदा तो यह है की आपको यहां से लोन लेने में कोई भी पेपरवर्क नहीं करना पड़ता है, यह लोन आपका पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसको आप अपने मोबाइल की मदद से ले सकते हो।
- Branch App से लोन लेने पर आपको कोई भी अलग से चार्जेज नहीं देने पड़ते हैं।
- आप इस लोन का उपयोग कहीं भी कर सकते हो।
- आप यहां से जो भी लोन लेते हैं उसको आपको हर महीने EMI के रूप में चुकाना पड़ता है। जो आप अपने मोबाइल से आसानी से चुका सकते हैं।
ब्रांच एप्लीकेशन कस्टमर केयर
पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप Branch App के कस्टमर केयर को india@branch.co पर संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न (FAQ’s)
ब्रांच एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
ब्रांच एप्लीकेशन से आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीनों तक के लिए लोन मिल जायेगा। जिसको आप हर महीने किश्तो में आसानी से वापिस कर सकते हैं।
ब्रांच एप्लीकेशन से लिए गए लोन पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगता है?
आप जो भी लोन इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेंगे उस पर आपको 24% से लेकर 36% वार्षिक तक ब्याज देना पड़ेगा।
पर्सनल लोन पर ब्याज दर हमेशा ज्यादा ही रहती है इसलिए आपको पर्सनल लोन लेने के बारे में तभी सोचना चाहिए जब आपको पैसों की सही में जरूरत हो और आपके पास पैसे न हो। पर्सनल लोन को कभी भी फिजूलखर्ची के लिए नहीं लेना चाहिए।
ब्रांच एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करते वक्त बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना रहता है?
ब्रांच एप्लीकेशन से लोन लेते वक्त आपको अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। इस एप्लिकेशन के द्वारा आपको आपके सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन दिया जाता है।
इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर कौन-कौन से चार्जेज देने पढते हैं?
ब्रांच एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको ब्याज के आलावा प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। प्रोसेसिंग फीस की दर लोन अमाउंट का 2% से लेकर 8% तक हो सकती है।
क्या पैन कार्ड के बिना भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
ब्रांच एप्लीकेशन से लोन लेते वक्त आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जाता है जिसको आपको भरना पड़ता है और यह जरूरी रहता है यानी आप लोन को अप्लाई करने से पहले पैन कार्ड को जरूर अपने पास रखें।