Select Page

Stashfin App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Stashfin App

Stashfin App से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Stashfin App

Stashfin App Loan: दोस्तों आप इस पोस्ट में Stashfin App से लोन लेने के बारे में जानेंगे। यदि आपको पैसों की जरूरत है और आप अपने मोबाइल की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में आप Stashfin App से लोन लेने की प्रक्रिया विस्तृत में जानेंगे। जिसकी मदद से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे और इस एप्लीकेशन से लोन ले पाएंगे।

दोस्तों आज जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है, उससे आज लोगो की जेब पर भार और बढ़ता जा रहा है लोग जितना कमाते हैं उससे कहीं ज्यादा उनके खर्चे हो जाते हैं ऐसे में हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है। और अगर ऐसे समय में कोई इमरजेंसी आ जाय तो परेशानी और बढ़ जाती है। हमें समझ ही नहीं आता कि अब क्या करें। और अगर ऐसे में पैसे न हो तो दिक्कत और बढ़ जाती है। क्योंकि आज महंगाई बहुत बाद गई है आज लोग किसी आपातकालीन परिस्थिति के लिए बचत कर ही नहीं पाते हैं। जब लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से संपर्क करते हैं तब भी कई बार उनकी मदद नहीं हो पाती है क्योंकि लोग बमुश्किल से अपने खर्चे चलाते हैं और वह इतनी बचत कर ही नहीं पाते की दूसरे लोगो की मदद की जा सके। फिर लोग लोन लेने के बारे में भी सोचते हैं लेकिन बैंक से लोन लेना इतना भी आसान नहीं है। क्योंकि बैंक से लोन की प्रक्रिया पूर्ण होने में महीनो का वक्त लग जाता है, बैंक की फॉर्मेलिटी इतनी सारी रहती है की वह पूर्ण हो ही नहीं पाती हैं।

जिस प्रकार से आज सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) विकास का विकास हो रहा, जिससे सभी मैनुअल प्रक्रिया ऑटोमेटेड होती जा रहीं हैं उससे आज लोगो की जिंदगी आसान बनती जा रहीं है। इसी तरह बाजार में नई संस्थाएं भी आती जा रहीं हैं जो लोगो की जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम कर रही हैं। जैसे पहले सिर्फ लोन के लिए हमें चुनिंदा बैंक पर ही निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब आरबीआई से पंजीकृत NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी) बाजार में उपस्थित हैं जो लोगो को अपने मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से लोन देने का काम करती हैं। आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही एक मोबाईल एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे। और मोबाइल पर पूरी प्रक्रिया को समझेंगे की कैसे मोबाइल से इस लोन को अप्लाई करना है और लोन लेना है। इस एप्लिकेशन से आपको लोन पूरी तरह से ऑनलाइन मिलता है और कंपनी का कोई भी व्यक्ति आपका पते पर नहीं जाता और न ही आपको अपने डॉक्युमेंट्स कहीं पर सबमिट करने की आवश्कता रहती है।

इस पोस्ट को पढ़ कर आप ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदद से आसानी से लोन ले सकते हैं। 

आज आप इस पोस्ट में जानेगी कि:

  1. आप इस एप्लीकेशन की मदद से कितने रूपयों का लोन ले सकते हैं?
  2. यह लोन आपको कितने समय के लिए मिलेगा?
  3. इस लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा?
  4. लोन को कौन कौन ले सकता है?
  5. इस लोन को लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?
  6. और इस लोन को किस तरह वापिस करना है?

दोस्तों आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने जा रहें हैं लेकिन इसके पहले आपको एक जानकारी जो पर्सनल लोन के बारे में है जरूर जान लेनी चाहिए की पर्सनल लोन पर ब्याज की दर हमेशा ज्यादा रहती है जो की 30% तक हो सकती है। इसलिए आपको पर्सनल लोन लेने के बारे में तभी सोचना चाहिए जब आपको पैसों की सख्त जरूरत हो और कहीं और से पैसे का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा हो। आपको कभी भी पर्सनल लोन को फिजूलखर्ची के लिए नहीं लेना चाहिए।

Stashfin लोन एप्लीकेशन क्या है?

Stashfin एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा कोई भी अपनी योग्यता के अनुसार लोन ले सकता है। Stashfin के द्वारा जो लोन दिया जाता है वह RBI पंजीकृत NBFC के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। इस एप्लीकेशन की सेवाएँ अभी भारत के 30 से ज्यादा शहरो में उपलब्ध है। 

लोन राशि (Loan Amount)₹1,000 से लेकर ₹5,00,000 तक 
ब्याज दर (Interest Rate)11.99% से लेकर 59.99% तक वार्षिक (ब्याज दरें अलग-अलग केस में अलग-अलग हो सकती हैं)
लोन अवधि (Loan Period)3 महीनों से लेकर 36 महीनों तक
डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट  

Stashfin App पर पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन 11.99% से लेकर 59.99% तक वार्षिक (ब्याज दरें अलग-अलग केस में अलग-अलग हो सकती हैं)

Stashfin App Loan : फीस और अन्य शुल्क 

लोन प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees)कम पैसे के लोन में शुन्य होती है। कुछ केस में लोन अमाउंट का 2.5% से लेकर 4% तक हो सकती है। 

उदाहरण

लोन अमाउंट ₹10,000
लोन का समय 3 महीने 
ब्याज दर 11.99% वार्षिक
प्रोसेसिंग फीस की दर 0%
ब्याज बनेगा ₹299.75
प्रोसेसिंग फीस ₹0 
बैंक में लोन की राशि आएगी ₹10,000
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा ₹10,299.75 
हर महीने किश्त बनेगी (EMI)₹3,433.25 

Stashfin App से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें

Stashfin App एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

  • आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास कोई कमाई का जरिया होना चाहिए।

Stashfin App Loan : जरूरी दस्तावेज

माय मनी से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. बैंक अकाउंट 

नोट: किसी किसी केस में एप्लीकेशन के द्वारा बैंक स्टेटमेंट या इनकम टैक्स रेतुर्न भी माँगा जा सकता है। 

Stashfin एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आपको Google Play Store से अपने मोबाइल में Stashfin Loan App को इंस्टॉल्ड करना है।

Step 2: जिसके बाद आपसे कुछ परमिशन को मांगा जाएगा जिसको आप पढ़कर allow कर देंगे।

Step 3: इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फेसबुक में से किसी एक से कर सकते हैं।

Step 4: अगर आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिससे आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा।

Step 5: जिसके बाद आप एप्लीकेशन के मुख्य पेज पर आ जायेंगे जहां पर आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे।

Step 6: Next page में आपको अपना नाम, कितना कमाते हैं और आप किस शहर से हैं इसकी जानकारी भरनी होगी।

Step 7: जिसके बाद Next page पर आप अपने PAN card, अपनी जन्म तिथि (Date of birth), Gender और क्या करते हैं (Occupation) की जानकारी देंगे।

Step 8: Next page पर आपसे आपके Address की डिटेल मांगी जायेगी। उसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर देंगे।

Step 9: इसके बाद आपकी जानकारी के आधार पर बताया जाएगा की आपको कितने रुपए के लोन की लिमिट स्वीकृत हुई है। जितनी भी आपको लिमिट मिलेगी आप उतने लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आप “Apply now” पर क्लिक करेंगे।

Step 10: Next page में आपको अपनी ईमेल आईडी, Aadhar card और किस जगह आप काम करते हैं उसकी जानकरी देनी होगी।

Step 11: जिसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी जिसमे आप अपने लोन की राशि को चाहते हैं।

Step 13: Next page पर आपको 2 reference contact number देने होंगे जो आप अपने परिवार या दोस्तों के दे सकते हैं।

Step 14: इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में कम्पनी की तरफ से कुछ पैसे भेजें जायेंगे जिसकी संख्या आपको भरनी होगी जिससे आपका बैंक अकाउंट वेरिफाई होगा।

Step 15: Next page पर आपको KYC documents को अपलोड करना पड़ेगा जिसमे आप अपने आधार कार्ड, PAN card और अपनी सेल्फी को अपलोड करेंगे।

Step 16: उसके बाद आप 4 अंको का एक MPIN को बना लेंगे। जिसके बाद आप लोन अमाउंट को अप्लाई पर क्लिक करेंगे।

Step 17: जिसके बाद आप अपने लोन के शेड्यूल को चुनेगा। आप कितने समय के लिए यह लोन चाहते हैं। जिसके बाद आप “Get Loan” पर क्लिक कर देंगे। जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन का अमाउंट आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें: FLEX SALARY APP से लोन कैसे लें?

Stashfin App से लोन लेने के फायदे

आप अगर Stashfin App से लोन लेते हैं तब आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं:

  1. सबसे बड़ा फायदा तो यह है की आपको यहां से लोन लेने में कोई भी पेपरवर्क नहीं करना पड़ता है, यह लोन आपका पूरी तरह से ऑनलाइन है जिसको आप अपने मोबाइल की मदद से ले सकते हो।
  2. Stashfin App से लोन लेने के लिए आपको कोई भी credit history की जरूरत नहीं पड़ती है।
  3. Stashfin App से लोन लेने पर आपको कोई भी hidden charges नहीं देने पड़ते हैं।
  4. आप इस लोन का उपयोग कहीं भी कर सकते हो।
  5. आप जैसे ही अपने लोन को समय पर भरते रहते हैं वैसे ही आपके लोन की लिमिट बढ़ती रहती है और आप अंगली बार ज्यादा लोन ले पाते हैं।
  6. इस एप्लीकेशन से आपका लोन सिर्फ 5 मिनिट में स्वीकृत हो जाता है।
  7. इस लोन को लेने के लिए आपको कोई भी सिक्योरिटी रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

Stashfin कस्टमर केयर

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप Stashfin Loan App के कस्टमर केयर को 09827900730 पर संपर्क कर सकते हैं। 

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

जब भी कोई व्यक्ति लोन लेता है तो लोन पर लगने वाले ब्याज के साथ साथ समय भी बहुत मायने रखता है। अगर ब्याज की दर ज्यादा है तो जितने ज्यादा समय के लिए हम लोन लेते हैं उतना ही ज्यादा हमें ब्याज देना पड़ता है। वहीँ अगर ब्याज दर कम हो तो हम कम ब्याज में ही ज्यादा समय के लिए लोन ले सकते हैं। यदि आप Stashfin App से लोन लेते हैं तो आपको  3 महीनों से लेकर 36 महीनों तक के लिए लोन मिल सकता  हैं।

इस एप्लीकेशन से लिए गए लोन पर ब्याज की दर 10% से लेकर 60% तक हो सकती है। ब्याज दर अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग हो सकती हैं। अगर किसी का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपके लिए कम ब्याज दर रहेगी। वहीं किसी की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी नहीं है तो उसके लिए ज्यादा ब्याज दर रहेगी। 

पर्सनल लोन पर ब्याज की दर हमेशा ज्यादा ही रहती है इसलिए आपको पर्सनल लोन लेने के बारे में तभी सोचना चाहिए जब आपको पैसों की सही में जरूरत हो। 

जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तब आपको अपने डॉक्युमेंट्स को अपने मोबाइल की मदद से फोटो लेकर या स्कैन करके अपलोड करना पड़ता है जिसका विकल्प आपको लोन लेते वक्त दिया जाएगा जिसमे आप आसानी से अपने डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं। इस लोन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और आपको कोई भी डॉक्यूमेंट्स को कहीं पर भी सबमिट करने की आवश्कता नहीं रहती।

नहीं, यह लोन पूरी तरह से ऑनलाइन दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति आपके पते पर कभी नहीं आता है और न ही आपसे कहीं कोई डॉक्यूमेंट्स को जमा करने के लिए कहा जाता है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter