Select Page

Navi से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Navi App

Navi से लोन कैसे लें? How To Get A Loan From The Navi App

Navi Loan: इस पोस्ट के माध्यम से हम  Navi App से लोन लेने के बारे में जानेंगे। दोस्तों अगर आप ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ें क्यंकि इस पोस्ट में मैंने विस्तृत में Navi App से लोन लेने की प्रक्रिया बताई है. जिसके बाद आप ऑनलाइन लोन आसानी से ले पाएंगे

दोस्तों आज महंगाई जिस गति से बढ़ रही है उससे हमारे जीवन मे सबसे ज्यादा समस्या खड़ी हो रहीं हैं। हमें अपने घर के खर्चे चलाने में दिक्कत आ रही है। हमारे खर्चे हमारी आय से ज्यादा होते जा रहें हैं। और महीने के अंत मे हमारे पास कोई भी पैसा नहीं बचता है। जिससे अलग से कई परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। क्योंकि कुछ खर्चो के लिये हमारे पास पैसा ही नहीं रहता है। पैसो के बिना आज कोई भी नही रह सकता। आज हमें कुछ भी करने के पहले पैसो के बारे में सोचना पड़ता है कि हमारे पास पर्याप्त पैसे हैं कि नहीं हैं। पैसे हमारे पास रहेंगे तो हम खाना खा पाएंगे, कुछ खरीद पाएंगे, कहीं भी घूम सकते हैं, इस प्रकार हमे हर समय मे हमें पैसो की आवश्यकता पडती हैI आपको पता ही है की हम चाहे महीने के कितने भी कमा ले लेकिन कभी ना कभी ऐसा समय जरुर आता है जब हमें पैसो की कमी पड़ जाती है। क्योंकि कोई आपात स्थिति कब आ जायेगी यह हमें भी मालूम नहीं रहता है। और उस समय हमारे पैसे खर्च हो जाते हैं, जिससे पैसों की कमी पड़ जाती है। ऐसे समय मे हमे कुछ भी समझ मे नही आ रहा होता की करे तो क्या करें।

इसके बाद हमारे दिमाग मे बस एक ही चीज आ रही होती है कि अब बैंक से लोन मिल जाये। जिससे इस समस्या का हल हो जाए लेकिन दोस्तों बैंक से लोन मिलना भी आसान नहीं होता। बैंक से लोन लेनें के लिए हमें बहुत सारी प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है जिसमे हमारा बहुत सारा समय ख़राब हो जाता है इसके बाद भी गारंटी नहीं रहती है की लोन मिल ही जायेगा । 

आज जिस प्रकार इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है, और सब ऑनलाइन होता जा रहा है परिणाम सवरूप बहुत करी प्रक्रिया ऑटोमेटेड होती जा रही हैं जो हम सब के जीवन को और आसान बनाती जा रही हैं। आज फाइनेंशियल सर्विसेज भी समय के साथ ऑनलाइन होती जा रही हैं, जो काम करवाने के लिए हमें बैंक की लाइन में घंटो लगना पड़ता था आज वह काम आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अपने मोबाइल पर आसानी से कर सकते हो। ऐसे ही आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से लोन भी ले सकते हैं और अपनी जरूरते पुरी कर सकते हैं और उस लोन को आप आसानी से किश्तों में बापिस कर सकते हैं। 

आज आप इस पोस्ट में जानेंगे की:

  • ऑनलाइन लोन अपने मोबाइल की मदद से कैसे लें पाएंगे?
  • आप कितने रुपयों का लोन लें सकते हैं? 
  • आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी? 
  • इस लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज (Interest) लगेगा?
  • यह लोन कौन-कौन ले सकता है?
  • इस लोन को बापिस करने के लिए आपके पास कौन-कौन से विकल्प रहेंगे?

इस पोस्ट में जिस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से हम लोन के लिए अप्लाई करेंगे उसका नाम है Navi App. यह App आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। इस लोन के माध्यम से लोन के लिए आप अपने मोबाइल से ही अप्लाई कर सकते हैं। आपको कोई भी प्रक्रिया ऑफलाइन करने की जरूरत नहीं हैं, न ही आपको कहीं पर जाने की जरूरत है। आपको अपने डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके एप्लीकेशन में अपलोड करने रहेंगे। जिसके बाद आपकी KYC हो जाएगी, और आपका लोन स्वीकृत हो जाने के बाद पैसा आपके बैंक खाते में आ जायेगा।

नावी एप्लीकेशन (Navi App) क्या है?

नावी एक RBI रजिस्टर्ड NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी) है जो नावी एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन और होम लोन देती है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन और ₹10 करोड़ तक का होम लोन ले सकते हैं।

लोन राशि (Loan Amount)₹20 लाख तक 
ब्याज दर (Interest Rate)9.9% से 45% वार्षिक
लोन अवधि (Loan Period)3 महीनों से लेकर 72 महीनों तक (6 साल)
प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee)2.5% से 6% तक लोन की राशि पर (कम से कम ₹1,499+GST और ज्यादा से ज्यादा  ₹7,499+GST)
न्यूनतम आय (Minimum Income)₹3,00,000 वार्षिक 
डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)आधार कार्ड, पैन कार्ड 

नावी पर्सनल लोन की ब्याज दरें 

प्रोडक्टब्याज दर 
पर्सनल लोन 9.9% से 45% वार्षिक

Navi Loan: फीस और अन्य शुल्क 

प्रोसेसिंग फीस2.5% से 6% तक लोन की राशि पर (कम से कम ₹1,499+GST और ज्यादा से ज्यादा  ₹7,499+GST)

उदाहरण

लोन अमाउंट ₹50,000
लोन का समय 12 महीने 
ब्याज दर 22% वार्षिक 
प्रोसेसिंग फीस की दर 2.5% लोन अमाउंट का + 18% GST 
ब्याज बनेगा ₹11,000
प्रोसेसिंग फीस ₹1250 + ₹225 (GST) = ₹1475
बैंक में लोन की राशि आएगी ₹48,525
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा ₹61,000
हर महीने किश्त बनेगी (EMI)₹5,083.33

नावी एप्लीकेशन के लोन की योग्यता शर्तें

नावी पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें निम्नलिखित हैं:

  • लोन लेने वाले की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
  • व्यक्ति के पास कमाई का कोई जरिया होना चाहिए। यानी वह नौकरी करता हो या अपना काम करता हो। 

Navi Loan: जरूरी दस्तावेज

नावी से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;

  • आधार कार्ड, 
  • पैन कार्ड 

नावी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप Navi Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store से अपने मोबाइल में Navi App को  इंस्टॉल्ड करना है।
  2. इसके बाद आप इसमे “Navi Personal Loan” को चुनें।
  3. फिर आपको इसमे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  4. इसके बाद आप अपनी सामान्य जानकारी जैसे नाम, पता, इनकम, PAN, आधार कार्ड इत्यादि की जानकारी भरेंगे
  5. जिसके बाद आपकी लोन लेने की योग्यता को चेक किया जायेगा।
  6. फिर आपको लोन की राशि और महीने की क़िस्त (EMI) जो आप हर महीने भरेंगे को चुनना पड़ेगा। 
  7. इसके बाद आपको अपनी KYC पूरी करनी है जो आपके आधार नंबर और आपकी सेल्फी से पूरी होगी।
  8. फिर आप जिस बैंक खाते मे पैसे चाहते हैं उसकी जानकारी देनी होगी। 
  9. जिसके बाद लोन की राशि आपके खाते में आ जायेगी।

नावी कस्टमर केयर

पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी सवाल या समस्या के लिए आप Navi कस्टमर केयर को help@Navi.com पर  संपर्क कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न (FAQ’s)

इस एप्लीकेशन से 3 महीनों से लेकर 72 महीनों (6 साल) तक के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है। आप अपने अनुसार लोन का समय चुन सकते हैं। उसी हिसाब से आपकी महीने की किश्तों का अमाउंट निर्भर करता है। जो आपको हर महीने भरना होगा।

पर्सनल लोन पर आपको 9.9% से लेकर 45% वार्षिक के बीच में ब्याज देना पड़ सकता है।

नावी पर आपको 2.5% से 6% लोन की राशि पर (कम से कम ₹1,499+GST और ज्यादा से ज्यादा  ₹7,499+GST) प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी।

नावी एप्लीकेशन से वह व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है, जो एक भारतीय नागरिक हो और उसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा हो, एवं उसके पास कमाई का कोई जरिया हो यानि या तो वह कहीं नौकरी कर रहा हो या वह अपना प्राइवेट कुछ काम करता हो, मतलब कुछ पैसे कमाता हो जिससे वह अपनी लोन की ईएमआई भर सके।

Navi से लोन के लिए अप्लाई करते वक्त आपको अपने बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं रहती है। इस एप्लिकेशन के द्वारा आपको आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन दिया जाता है।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Currency Converter