Ring App से लोन कैसे लें?
Ring App Loan: इस पोस्ट में हम र्रिंग एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के बारे में जानेंगे. आपको अगर कभी तुरंत पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो आप यहाँ से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। मैंने इस पोस्ट में ऑनलाइन लोन लेनें की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बताई है, जिसका पालन करके आप यह लोन आसानी से ले पाएंगे।
ऑनलाइन लोन कितनी राशि और कितने समय के लिए मिलेगा यह आपके क्रेडिट स्कोर, आपकी इनकम, आपका निज निवास का पता इत्यादि पर निर्भर करता है।
इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको लोन लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है यह लोन पूरी तरह से आपको ऑनलाइन ही मिल जायेगा। आपके जो भी डाक्यूमेंट्स लगेंगे वह आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं।
लोन तो बैंक से भी मिल जाता है लेकिन बैंक से लोन स्वीकृत होने में बहुत ज्यादा समय लगता है, लेकिन आप जब इस एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई करते हैं तो आपका लोन तुरंत स्वीकृत हो जाता है, और स्वीकृत होने के कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में भी आ जाता है। इसलिए हम कह सकते हैं की यह लोन आपात स्तिथि के लिए बहुत अच्छा विकल्प है।
इस पोस्ट में आप निम्लिखित प्रक्रिया विस्तार पूर्वक जानेंगे जैसे-
- इस एप से कितने रुपयों का लोन मिल सकता हैं?
- यह लोन कितने समय के लिए मिलेगा और किस ब्याज दर पर मिलेगा?
- इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेंजो की जरूरत पड़ेगी?
- लोन पर कौन-कौन से चार्ज लगेंगे इत्यादि?
Ring App के बारें में जानकारी
Ring App से कोई भी व्यक्ति 24 घंटे के अन्दर ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट में पर्सनल लोन ले सकता है। मुख्य रूप से Ring App दो तरह से लोन उपलब्ध करवाता है;
- RING Limit: RING Limit में आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाती जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकते हैं। इसमें कोई भी पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आता है। जिस प्रकार Paytm पोस्टपेड होता है यह उसी प्रकार की लिमिट होती है।
- Power Loan: Power loan में RING एप्लीकेशन लोन उपलब्ध करवाता है जो ग्राहक के बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाता है, और इसका पैसा वह अपनी सहूलियत के हिसाब से खर्च कर सकता है।
इस पोस्ट में हम RING एप्लीकेशन के Power लोन के बारे में ही जानेंगे।
लोन राशि (Loan Amount) | ₹2 लाख |
ब्याज दर (Interest Rate) | 1.5% से लेकर 3% प्रति माह |
लोन अवधि (Loan Period) | 3 से 24 माह |
दस्तावेंज (Documentation) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट |
Ring App पर्सनल लोन की ब्याज दरें
प्रोडक्ट | ब्याज दर |
---|---|
पर्सनल लोन | 1.5% से लेकर 3% प्रति माह |
Ring App Loan : फीस और अन्य शुल्क
लोन प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 3% |
उदाहरण
लोन अमाउंट | ₹50,000 |
लोन का समय | 9 महीने |
ब्याज दर | 20.98% वार्षिक |
प्रोसेसिंग फीस की दर | लोन राशि का 3% |
ब्याज बनेगा | ₹7,865 |
कुल प्रोसेसिंग फीस | ₹1,500 (प्रोसेसिंग फीस) + ₹270 (GST) = ₹1,770 |
बैंक में लोन की राशि आएगी | ₹48,230 |
कुल लोन अमाउंट जो वापिस करना पड़ेगा | ₹57,865 |
हर महीने EMI बनेगी | ₹6,429.45 |
Ring App से लोन लेने के लिए योग्यता शर्तें
- आप एक भारतीय नागरिक हों।
- आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
Ring Loan App : जरूरी दस्तावेज
Ring App से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दसतवेजो की आवश्कता होगी;
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
POCKETLY APP से लोन कैसे लें?
Pocketly App Loan: इस पोस्ट में आप ऑनलाइन लेनें के बारे में जानेंगे। दोस्तों अगर आपको कभी तुरंत पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। और पड़े
Ring एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
इस एप से लोन के आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है;
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Ring App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा है।
- फिर आपको अपने ईमेल आईडी से इस एप्लीकेशन में “Sign In” करना होगा।
- जिसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर भरकर अपनी KYC को कम्पलीट करनी होगी। और उसके बाद आप अपने पिता और माता का नाम भी भरेंगे।
- इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आपकी KYC कम्पलीट हो जायेगी।
- जिसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी।
- उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को जोड़ेंगे।
- जिसके बाद आप “terms and conditions” पर सहमती देंगे जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक फाइनल OTP आएगा जिसको आपको देना होगा।
- इसके बाद आपके बैंक खाते में आपके लोन की राशि आ जाएगी।
इस एप से लोन लेनें के फायदे
Ring Application से लोन लेनें के निम्नलिखित फायदे हैं;
- इस एप से लोन लेना 100% ऑनलाइन है।
- लोन लेनें की सभी प्रक्रिया आप अपने मोबाइल पर आसानी से पूरी कर सकते हैं.
- आपको इसमे लोन लेने के लिए कोई भी क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती है।
- आपका लोन तुरंत आपके बैंक खाते में आ जाता है।
- इस एप से लोन लेने पर आपको लोन प्रोसेसिंग फीस भी कम देनी पड़ती है।
- इस लोन को चुकाने के लिए आप अपने अनुसार समय को चुन सकते हैं और EMI की माध्यम से आसानी से वापिस कर सकते हैं।
ऋण का उपयोग कहाँ-कहाँ पर कर सकते हैं?
जब हम बैंक से कोई लोन लेते हैं तब उसमे यह शर्त रहती है की आप जिस उद्देश्य के लिए यह ऋण ले रहें हैं आप इस ऋण की राशि का उपयोग सिर्फ उसी उद्देश्य के लिए करेंगे। जैसे होम लोन, होम लोन का उपयोग सिर्फ घर बनाने या खरीदने के लिए ही कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तों पर्सनल लोन में इस प्रकार की कोई भी शर्त नहीं रहती। आप पर्सनल लोन का उपयोग अपनी मर्जी के अनुसार कहीं भी कर सकते हैं। इस ऋण से आप कहीं भी घुमने जा सकते हैं, खरीददारी कर सकते हैं, मतलब जो आपकी मर्जी वह सब आप इन रुपयों से कर सकते हैं।
पर्सनल लोन का उपयोग कभी भी फिजूलखर्ची के लिए नहीं करना चाहिए। क्यूंकि पर्सनल लोन पर वाकी सभी ऋण से ज्यादा ब्याज दर रहती है। इसलिए आपको पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए तब आपको सही में रुपयों की जरूरत हो और कहीं और जगह से रुपयों का प्रबंध नहीं हो पा रहा हो।
कस्टमर केयर
आपको अगर लोन से सम्बंधित कोई समस्या आती है या कोई प्रश्न हो तो आप इनके कस्टमर केयर से फोन या ईमेल के द्वारा समपर्क कर सकते हैं,
- Email: care@pay-with-ring.com
- Phone No.: 02262820570/ 0224891492.
संबंधित प्रश्न (FAQ’s)
पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या होगी?
RING एप से लिए गए पर्सनल लोन पर ब्याज दर 1.5%से लेकर 3% प्रति माह हो सकती हैं ब्याज दर लेने वाले की क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करती हैं। यदि लोन लेनें वाले व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है मतलब कंपनी के लिए उसको लोन देना कम जोखिम भरा है तो उसके लिए ब्याज दर कम रहती है, और यदि लोन लेनें वाले व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी नही है तो कंपनी के लिए लोन देना ज्यादा जोखिम भरा होगा इसलिए कंपनी उससे ज्यादा ब्याज लेती है।
इस एप से कितने समय के लिए लोन मिल जाता है?
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के लिए पर्सनल लोन मिल जाता है। समय आप अपने अनुसार लोन लेते वक्त चुन सकते हैं।
इस एप से लोन लेनें पर कौन-कौन से चार्ज लगेंगें?
यदि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको ब्याज के आलवा प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 3% GST सहित रहती है
जब लोन लेते हैं तब बैंक अकाउंट में कितनी राशि आती है?
जब हमारा लोन स्वीकृत हो जाता है और हमारे बैंक अकाउंट में आ जाता है, तब यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की जितना लोन हमने अप्लाई किया होता है उतना लोन हमारे बैंक खाते में नहीं आता बल्कि प्रोसेसिंग फीस कटके जितना अमाउंट बचता है वह अमाउंट हमारे बैंक अकाउंट में आता है।